• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Jaipur
  • Poets From All Over The Country Recited Poems On Patriotism And The Current Situation, The Audience Got A Lot Of Applause

चारदरवाजा पर सजा मुशायरे का मंच:देशभर के शायरों ने पढ़े देशभक्ति और वर्तमान हालातों पर शेर, दर्शकों को मिली खूब तालियां

जयपुर3 महीने पहले
जयपुर के स्थापना दिवस पर नगर निगम जयपुर हैरिटेज की ओर से जयपुर के स्थापना समारोह की शुरुआत मुशायरा इवेंट के जरिए हुई।

गुलाबी नगरी जयपुर के स्थापना दिवस पर नगर निगम जयपुर हैरिटेज की ओर से जयपुर के स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत मुशायरा इवेंट के जरिए हुई। यह कार्यक्रम रामगंज स्थित चारदरवाजा के पास आयोजित किया गया। मुशायरा कार्यक्रम की शुरुआत नातेपाक से की गई। नातेपाक के बाद राजस्थान उर्दू अकादमी के सचिव मोहज्जम अली की शायरियों/सेवाओं को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।

राजस्थान उर्दू अकादमी के सचिव मोहज्जम अली की शायरियों/सेवाओं को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।
राजस्थान उर्दू अकादमी के सचिव मोहज्जम अली की शायरियों/सेवाओं को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।

गुलाबी नगरी जयपुर के स्थापना दिवस को खास बनाने के लिए एवं मुशायरा कार्यक्रम आयोजन करने के लिए जयपुर नगर निगम हैरिटेज की महापौर मुनेश गुर्जर एवं उप महापौर मो. असलम फारूखी का धन्यवाद एवं स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुनैश गुर्जर व असलम फारुकी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर आराधना की।

कार्यक्रम में मुनैश गुर्जर व असलम फारुकी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर आराधना की।
कार्यक्रम में मुनैश गुर्जर व असलम फारुकी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर आराधना की।

फिर मुशायरा कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सबसे पहले शफीक अहमद वारसी ने अपनी शायरियां प्रस्तुत की। इसी क्रम में डॉ. अरविंद अजान, डॉ. शाईस्ता महाजबीन, सुनील प्रसाद शर्मा (सहायक पुलिस आयुक्त, रामगंज), सुहेल हाशमी, आयुब बीसमील, अजाज उल हक शिहाब, शकील जयपुरी तथा विशेष मेहमान साबिया भोपाली एवं आलम सुलतानपुरी ने अपनी-अपनी शायरियां एवं शेर प्रस्तुत किए, जिन पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई।

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सबसे पहले शफीक अहमद वारसी ने अपनी शायरियां प्रस्तुत की।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सबसे पहले शफीक अहमद वारसी ने अपनी शायरियां प्रस्तुत की।

इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री महेश जोशी, महापौर मुनैश गुर्जर, उप महापौर असलम फारुकी व पार्षद सना वसीम खान, राबिया गुडेज, जमीला बेगम व मोहम्मद शाकिर, उपायुक्त स्वास्थ्य व गैराज आशीष कुमार वर्मा, अनिता मित्तल, राजस्व अधिकारी सुरेश चौहान सहित निगम के अनेक अधिकारी व कर्मचारी व शायरी सुनने वाले श्रोता मौजूद रहे।