मानसरोवर थाना ईलाके में फुटपाथ पर सो रहे मां-बेटे पर बेकाबू कार चढ़ गई। हादसे में घायल मां-बेटे को गम्भीर चोट लगी। बाद में स्थानीय लोग उन्हे लेकर जयपुरिया अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान बेटे को मौत हो गई। घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। ओवर स्पीड कार एक्सीडेंट के बाद दुकान के शटर से टकराकर रुक गई। जिससे दुकान का शटर भी क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर शिप्रा पथ पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर लिया। पुलिस ने बताया कि हादसे में दूदू के रहने वाले प्रभु हरिजन की मौत हो गई है। प्रभु अपनी मां कमला देवी के साथ पटेल मार्ग पर रहकर साफ सफाई का कार्य करता था।देर रात करीब 2 बजे शिप्रापथ से न्यू सांगानेर रोड की तरफ जा रही तेज रफ्तार दिल्ली नम्बर की कार अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर सो रहे मां-बेटे के ऊपर से निकल गई। प्रभु की उपचार के दौरान मौत हो गई और कमला देवी का सिर फट गया। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि रात करीब 2 बजे जोर से धमाके की आवाज आई। बाहर आकर देखा तो दुकान में कार घुसी हुई थी। कार के पास कुछ युवक खड़े थे। फुटपाथ पर सो रहे मां-बेटे घायल अवस्था में सड़क पर पडे थे। हादसे के बाद कार चालक मौके पर रुका रहा। उसने एम्बुलेंस बुलाई बाद में घायलों को जयपुरिया अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि कार दिल्ली निवासी भास्कर अटल चला रहा था पूछताछ में कार चालक ने बताया कि वह जयपुर में एक कंपनी में काम करता है। सड़क पर कार के आगे एकाएक कुत्ता आने यह दुर्घटना हो गई।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.