प्रदेश में नर्सिंग कर्मचारियों की भर्ती करने और पद बढ़ाने की मांग को लेकर आज संविदा नर्सेज एसोसिएशन के कर्मचारियों ने टोंक रोड पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उनकी पुलिस से मामूली झड़प भी हुई, जिसके बाद पुलिस ने 8 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया।
दरअसल 1289 नर्सेज ऑफिसर और 3940 नर्सिंग कर्मचारियों की भर्ती का प्रस्ताव वित्त विभाग में अटका है। इस प्रस्ताव को जल्द से जल्द पास करने और इन पदों की संख्या में बढ़ोतरी के लिए आज संविदा पर काम कर रहे नर्सिंग कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। जयपुर में टोंक रोड पर नेहरू उद्यान से स्वास्थ्य भवन तक पैदल मार्च निकलने के दौरान जब प्रदर्शनकारी रामबाग चौराहे पर पहुंचे तो उन्हें पुलिस फोर्स ने उनको रोक लिया। पैदल मार्च को रोकने से गुस्साएं प्रदर्शनकारियों की पुलिस के जवानों की मामली झड़प भी हुई। इस दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा और कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.