राज्य सरकार ने रविवार रात 52 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं, लेकिन इनमें एक भी एसीएस स्तर के अधिकारी नहीं है। वैसे भी सचिवालय में 4 ही आईएएस रह गए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि अगले महीने की पहली तारीख को नए सीएस मिल रहे हैं। ऐसे में नए सीएस की नियुक्ति के साथ ही और तबादले किए जा सकते हैं। सरकार ने 23 जिलों में नए कलेक्टर लगाए हैं। लेकिन, विवादों में आए अलवर कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया को बरकरार रखा गया है।
कार्मिक विभाग के अनुसार टी.रविकांत को प्रमुख सचिव उधोग, भवानी सिंह देथा को सचिव उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, नारायण लाल मीणा को सचिव संस्कृत शिक्षा विभाग, आशुतोष एटी पेण्डेकर के सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, डाॅ. पृथ्वीराज को सचिव जल संसाधन विभाग, अरुना राजोरिया को सीईओ स्टेट हैल्थ इंश्योरेंस, डाॅ. जोगाराम को सचिव स्वायत्त विभाग, कैलाश चंद मीणा को सचिव गृह विभाग, सुरेश चंद गुप्ता को सचिव वित्त (राजस्व) विभाग, सांवर मल वर्मा को निदेशक सिविल एविएशन व उप मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी, दीपक नंदी को संभागीय आयुक्त कोटा, जाकिर हुसैन को आयोजना विभाग, अर्चना सिंह को प्रबंधक निदेशक रीको, चेतन राम देवड़ा को आयुक्त आबकारी, राजेन्द्र किशन को प्रबंधक निदेशक जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट, उज्जवल राठौड़ को सचिव जेडीए जयपुर लगाया गया है।
झंझुनूं कलेक्टर उमरदीन खान को स्कूल शिक्षा विभाग विशिष्ट सचिव, अंतर सिंह नेहरा को आयुक्त श्रम विभाग, प्रकाश राजपुरोहित को मिशन निदेशक जल जीवन मिशन, डा. जितेन्द्र कुमार सोनी को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, इन्द्र जीत सिंह को आयुक्त निवेश संवर्धन ब्यूरो, नेहा गिरि को अध्यक्ष एवं प्रबंधक निदेशक हथकर्घा विकास, महेन्द्र कुमार पारख को आयुक्त उद्योग (विनियोजन एवं अप्रवासी भारतीय), ह्नदेश कुमार शर्मा को निदेशक निकाय विभाग में लगाया है। मेघराज सिंह रत्नू को आयुक्त उधानिकी, राजेन्द्र विजय को भू-प्रबंधक आयुक्त, नकाते शिवप्रसाद मदन को कार्यकारी निदेशक औद्योगिक विकास, डा. रश्मि शर्मा को राज्य परियोजना निदेशक व डा. इन्द्र जीत यादव को आयुक्त जोधपुर विकास प्राधिकरण के पद पर लगाया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.