ड्रीम अचीवर्स क्लब की ओर से जयपुर में वीमंस डे सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। क्लब की प्रेसिडेंट मीनाक्षी जैन व वाइस प्रेसिडेंट शिल्पा अग्रवाल ने बताया कि ड्रीम अचीवर्स क्लब सदैव उन सभी महिलाओं की मदद के लिए आगे आता है, जो अपने कार्यक्षेत्र को बढ़ाना चाहती हैं और समाज में अपनी एक पहचान बनाना चाहती हैं।
ऑफलाइन व ऑनलाइन वेबिनार के जरिए उनकी स्किल्स को और निखार कर उनकी सहायता करता रहा है। सेक्रेटरी शिल्पी सक्सेना व ज्वाइंट सेक्रेट्री मीना सैनी ने बताया कि इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए यह क्लब हर महीने एक बिजनेस मीट आयोजित करता हैं, जहां महिलाओं को अपना कार्य या हुनर प्रदर्शित करने मौका मिलता हैं।
क्लब की एडवाइजर सुनीता कराडिया ने बताया कि इस बार क्लब की ओर से वीमंस डे सेलिब्रेशन, होली मिलन व बिजनेस मीट के आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सी स्कीम स्थित रेस्टोरेंट कामियानो में आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 30 महिलाओं ने हिस्सा लिया।
सभी सदस्यों का क्लब की फाउंडर प्रीति गोयल ने गिफ्ट देकर, सेश पहनाकर व टियारा लगाकर सम्मान किया और अपनी वेलकम स्पीच से कार्यक्रम का आगाज किया। टीम के साथ मिलकर अपने आगामी कार्यक्रम नारी इन साड़ी सीजन - 2 का पोस्टर भी लॉन्च किया। इस मौके पर सुमन जैन को बुलाया गया। वहां उनके जरिए सभी को मॉक्टेल की एक वर्कशॉप भी दी गई। सभी ने क्लब की कल्चरल सेक्रेटरी रुचि टिक्कीवाल व ट्रेजरार शिवानी सक्सेना द्वारा खिलाई गई फन एक्टिविटी का आनंद उठाया। लक्की ड्रा विजेता रहीं नेहा विजय और अंशु अग्रवाल।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.