इंजीनियरिंग में टेक्नोलॉजी के लेटेस्ट ट्रेंड्ज की मिली जानकारी:प्रसाद बोले- ज्ञान व शिक्षा प्राप्त करने के मामले में जीवन में हमेशा फ्लेक्सिबल बनकर रहें

जयपुर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पूर्णिमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (पीआईईटी), जयपुर के फर्स्ट ईयर डिपार्टमेंट की ओर से प्रथम वर्ष के स्टूडेंट्स के लिए 'टॉप टेक्नोलॉजी ट्रेंड्ज इन इंजीनियरिंग' विषय पर इंटरैक्टिव सैशन आयोजित किया गया - Dainik Bhaskar
पूर्णिमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (पीआईईटी), जयपुर के फर्स्ट ईयर डिपार्टमेंट की ओर से प्रथम वर्ष के स्टूडेंट्स के लिए 'टॉप टेक्नोलॉजी ट्रेंड्ज इन इंजीनियरिंग' विषय पर इंटरैक्टिव सैशन आयोजित किया गया

पूर्णिमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (पीआईईटी), जयपुर के फर्स्ट ईयर डिपार्टमेंट की ओर से प्रथम वर्ष के स्टूडेंट्स के लिए 'टॉप टेक्नोलॉजी ट्रेंड्ज इन इंजीनियरिंग' विषय पर इंटरैक्टिव सैशन आयोजित किया गया है, जिसे इसरो के रिटायर्ड साइंटिस्ट व प्रसिद्ध विशेषज्ञ डॉ. एमआरआर प्रसाद स्टूडेंट्स से रूबरू हुए। शुरुआत में मेजबान पूर्णिमा इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ. दिनेश गोयल ने स्मृति चिह्न भेंट कर मुख्य अतिथि डॉ. एमआरआर प्रसाद का स्वागत किया और डॉ. कृति शर्मा ने सैशन के विषय व मुख्य वक्ता का परिचय दिया। डॉ. एमआरआर प्रसाद ने यहां मौजूद करीब 200 स्टूडेंट्स को स्पेस व टेक्नोलॉजी के बारे में विस्तार से जानकारी दी और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में हो रहे इनोवेशंस के बारे में बताया। साथ ही इसरो के ऑर्गेनाइजेशनल स्ट्रक्चर के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने युवाओं को सलाह दी कि वे ज्ञान व शिक्षा प्राप्त करने के मामले में जीवन में हमेशा फ्लेक्सिबल बनकर रहें। डॉ. प्रसाद ने स्टूडेंट लाइफ में कड़ी मेहनत और अनुशासन के महत्व को भी रेखांकित किया। अंत में डॉ. समा जैन द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

खबरें और भी हैं...