एक्ट्रेस हंसिका को जयपुर में लगी शगुन की मेहंदी:शाही शादी का होगा लाइव टेलीकास्ट, दोस्त के साथ ले रहीं सात फेरे

जयपुर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के साथ राजस्थान बॉलीवुड स्टार्स की शादी के लिए भी पसंदीदा लोकेशन बन गया है। कैटरीना कैफ के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी भी जयपुर के मुंडोता फोर्ट में शादी करने वाली हैं। हंसिका मोटवानी 4 दिसंबर को अपने खास दोस्त सोहेल कथूरिया के साथ शादी के बंधन में बंधेगी। अपनी शादी को लेकर हंसिका गुरुवार को अपने परिवार के साथ जयपुर पहुंची।

गुरुवार को जयपुर एयरपोर्ट पर हंसिका अपनी मम्मी और रिलेटिव्स के साथ नजर आईं। उन्होंने कलरफुल आउटफिट के साथ ब्लैक हाई बूट्स और ब्लैक हैंडबैग भी कैरी किया।
गुरुवार को जयपुर एयरपोर्ट पर हंसिका अपनी मम्मी और रिलेटिव्स के साथ नजर आईं। उन्होंने कलरफुल आउटफिट के साथ ब्लैक हाई बूट्स और ब्लैक हैंडबैग भी कैरी किया।

अब से कुछ ही देर में हंसिका मोटवानी की हल्दी की रस्म शुरू होगी। इसके बाद आज शाम सूफी नाइट का आयोजन किया जाएगा। इसमें सोहेल और हंसिका के परिवार के साथ दोनों के खास दोस्त शामिल होंगे। इसके बाद 3 दिसंबर को हंसिका की मेहंदी और संगीत की रस्म होगी। वहीं 4 दिसंबर को शादी होगी। शादी के प्रोग्राम के दौरान पोलो मैच और कैसीनो पार्टी की भी प्लानिंग की जा रही है।

हंसिका के बिजनेस पार्टनर और होने वाले पति सोहेल कथूरिया अपनी मां के साथ गुरुवार शाम जयपुर पहुंचे। इस दौरान सोहेल ब्लू ब्लेजर और जींस पहन रखी थी।
हंसिका के बिजनेस पार्टनर और होने वाले पति सोहेल कथूरिया अपनी मां के साथ गुरुवार शाम जयपुर पहुंचे। इस दौरान सोहेल ब्लू ब्लेजर और जींस पहन रखी थी।

राजस्थानी अंदाज में होगा मेहमानों का स्वागत
सूत्रों के अनुसार मुंडोता फोर्ट में 4 दिसंबर को होने वाली हंसिका मोटवानी की शादी में पहुंचने वाले मेहमानों का ठेठ राजस्थानी अंदाज में स्वागत किया जाएगा। इसके लिए होटल प्रबंधन के साथ ही हंसिका की खास दोस्त और वेडिंग प्लानर भावना ने खास तैयारी की है। शादी की रस्मों के दौरान खास मेहमानों के लिए राजस्थानी ड्रेस सिलवाई गई हैं।

शादी की रस्में शुरू होने से पहले हंसिका को लगाई गई शगुन की मेहंदी।
शादी की रस्में शुरू होने से पहले हंसिका को लगाई गई शगुन की मेहंदी।

इस दौरान महिलाएं जहां राजस्थानी पोशाक पहनेंगी। वहीं, पुरुष बंद गला सूट और अचकन पहन शादी समारोह में शामिल होंगे। इसके लिए दो खास डिजाइनर पिछले कुछ वक्त से लगातार मेहमानों की ड्रेस तैयार कर रहे हैं।

शादी से पहले के हंसिका ने कुछ पल को दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करने के लिए ग्रीस में बैचलर पार्टी का आयोजन किया था। इस दौरान हंसिका काफी खुश नजर आ रही थीं।
शादी से पहले के हंसिका ने कुछ पल को दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करने के लिए ग्रीस में बैचलर पार्टी का आयोजन किया था। इस दौरान हंसिका काफी खुश नजर आ रही थीं।

इधर, शादी के फंक्शन शुरू होने से पहले एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने अपनी गर्ल गैंग के साथ बैचलर पार्टी को सेलिब्रेट किया। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपनी बैचलर पार्टी की झलक दिखाई। हंसिका के साथ पॉपुलर एक्ट्रेस श्रीया रेड्डी सहित उनके खास दोस्त शामिल हुए। इस दौरान हंसिका ने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो भी शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा था 'बेस्ट बैचलरेट एवर'। इस सुपर फन बैचलरेट पार्टी में हंसिका अपनी फ्रेंड्स के साथ व्हाइट ड्रेस में नजर आई।

20 नवंबर को बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी मुंडोता फोर्ट और पैलेस पहुंची थीं। जहां उन्होंने पोलो मैच देखने के साथ लंच भी किया। इस दौरान उन्होंने पैलेस स्टाफ और भावना के साथ अपनी शादी की तैयारियों को लेकर प्लानिंग भी की।
20 नवंबर को बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी मुंडोता फोर्ट और पैलेस पहुंची थीं। जहां उन्होंने पोलो मैच देखने के साथ लंच भी किया। इस दौरान उन्होंने पैलेस स्टाफ और भावना के साथ अपनी शादी की तैयारियों को लेकर प्लानिंग भी की।

4 दिसंबर को शादी से 12 दिन पहले ही हंसिका की फैमिली ने मुंबई में माता की चौकी रखी थी। इस पूजा में उनके खास दोस्त और फैमिली मेंबर्स ही शामिल हुए। हंसिका इस फंक्शन में रेड मिरर वर्क साड़ी में दिखीं। इसके साथ उन्होंने मैचिंग कलर का मांग टीका और ईयर रिंग्स भी पहन रखे थे, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

हंसिका मोटवानी के शादी समारोह से पहले मुंबई में माता की चौकी का आयोजन किया गया। इसमें उनके परिवार के सदस्यों के साथ चुनिंदा दोस्त मौजूद थे। इस दौरान हंसिका और सोहेल लाल ड्रेस में नजर आए।
हंसिका मोटवानी के शादी समारोह से पहले मुंबई में माता की चौकी का आयोजन किया गया। इसमें उनके परिवार के सदस्यों के साथ चुनिंदा दोस्त मौजूद थे। इस दौरान हंसिका और सोहेल लाल ड्रेस में नजर आए।

बुर्का पहन जयपुर पहुंची थी हंसिका

हंसिका मोटवानी अपनी शादी में किसी तरह की कोई कमी नहीं रखना चाहती है। यही कारण है कि शादी से 14 दिन पहले 20 नवंबर को हंसिका गुपचुप तरीके से जयपुर पहुंची थीं। इस दौरान मीडिया से बचने के लिए हंसिका बुर्का पहन ही मुंडोता फोर्ट पहुंची थीं। जहां उन्होंने शादी की तैयारियों की बारीकी से जानकारी लेने के साथ ही उसमें बदलाव के सुझाव भी दिए। इस दौरान हंसिका ने पोलो मैच भी देखा। वहीं, होटल में ही लंच के बाद 20 नवंबर की शाम को हंसिका मुंबई के लिए रवाना हो गई थीं। शादी की तैयारियों का जायजा लेने पहुंची हंसिका के साथ उनकी मां और वेडिंग डिजाइनर भावना भी मौजूद थीं।

गुरुवार शाम जयपुर के मुंडोता फोर्ट पहुंची हंसिका का राजस्थानी अंदाज में स्वागत किया गया। इस दौरान होटल स्टाफ ने उनके लिए केक तैयार किया था।
गुरुवार शाम जयपुर के मुंडोता फोर्ट पहुंची हंसिका का राजस्थानी अंदाज में स्वागत किया गया। इस दौरान होटल स्टाफ ने उनके लिए केक तैयार किया था।

OTT पर लाइव देख सकेंगे हंसिका की शादी
सूत्रों के अनुसार हंसिका मोटवानी की शादी की लाइव स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर की जाएगी। हंसिका के कुछ करीबियों की मानें तो दोनों की शादी की स्ट्रीमिंग के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार का नाम सबसे आगे है। हंसिका के करीबी के अनुसार सोहेल कथुरिया हंसिका के बिजनेस पार्टनर हैं। दोनों साल 2020 से एक इवेंट प्लानिंग कंपनी चला रहे हैं। इसी दौरान दोनों के बीच प्यार हुआ। जो 2 साल के रिलेशनशिप के बाद 4 दिसंबर को शादी में बदलने जा रहा है।

हंसिका की शादी में मेहमान खास राजस्थानी अंदाज में नजर आएंगे। इस दौरान महिलाएं जहां राजस्थानी पोशाक पहनेंगी। वहीं, पुरुष अचकन और बंद गले का सूट पहने नजर आएंगे।
हंसिका की शादी में मेहमान खास राजस्थानी अंदाज में नजर आएंगे। इस दौरान महिलाएं जहां राजस्थानी पोशाक पहनेंगी। वहीं, पुरुष अचकन और बंद गले का सूट पहने नजर आएंगे।

साउथ में काफी पॉपुलर हैं हंसिका

हंसिका ने बॉलीवुड करियर की शुरुआत सिंगर हिमेश रेशमिया के अपोजिट फिल्म आपका सुरूर से की थी। पिछले कुछ सालों में हंसिका साउथ फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा बन गई हैं। साउथ में उन्हें ऑडियंस से खूब प्यार मिला है। हंसिका के फिल्मी करियर की बात करें तो वे जल्द ही तमिल मूवी राउडी बेबी में नजर आएंगी। बता दें कि हंसिका ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआती की थी। इसके अलावा शाका लाका बूम-बूम जैसे टीवी शोज से एक्ट्रेस ने घर-घर अपनी पहचान बनाई थी। कोई मिल गया फिल्म में भी हंसिका ने बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस काम किया।

हंसिका ने 2 नवंबर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए अपनी इंगेजमेंट की खबर को कंफर्म किया था। हंसिका ने फ्रांस के फेमस एफिल टावर के सामने की तस्वीर डाली थी, जिसमें सोहेल हाथ में रिंग लिए उन्हें प्रपोज करते दिखाई दे रहे हैं।
हंसिका ने 2 नवंबर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए अपनी इंगेजमेंट की खबर को कंफर्म किया था। हंसिका ने फ्रांस के फेमस एफिल टावर के सामने की तस्वीर डाली थी, जिसमें सोहेल हाथ में रिंग लिए उन्हें प्रपोज करते दिखाई दे रहे हैं।

बॉलीवुड कलाकारों की पहली पसंद बना राजस्थान

इससे पहले राजस्थान में प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस, कैटरीना कैफ-विक्की कौशल, रवीना टंडन-अनिल थडानी, नील नितिन मुकेश-रुक्मणी सहाय, प्रिया सचदेवा-विक्रम चटवाल के साथ ही हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिजाबेथ हर्ले-अरुण नायर समेत कई बिजनेस टाइकून और राजनेता शादी के बंधन में बंध चुके हैं।

मुंडोता फोर्ट और पैलेस में 12 शानदार जगहों पर शादी समारोह जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इन स्थानों पर एक साथ लगभग 7000 मेहमान शामिल हो सकते हैं। यहां पोलो ग्राउंड, बाग-ए-इनायत, फिरदौस, हिलटॉप मुंडोता, युद्ध किला, रेत के टीले जैसी लोकेशन शामिल हैं।
मुंडोता फोर्ट और पैलेस में 12 शानदार जगहों पर शादी समारोह जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इन स्थानों पर एक साथ लगभग 7000 मेहमान शामिल हो सकते हैं। यहां पोलो ग्राउंड, बाग-ए-इनायत, फिरदौस, हिलटॉप मुंडोता, युद्ध किला, रेत के टीले जैसी लोकेशन शामिल हैं।

450 साल पुराने किले में हो रही है हंसिका की शादी

हंसिका मोटवानी मुंबई से दूर जयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग करने जा रही हैं। इसके लिए उन्होंने जयपुर का 450 साल पुराना किला फाइनल किया है। मुंडोता फोर्ट और पैलेस जयपुर से 23 किलोमीटर दूर अरावली की पहाड़ियों के बीच बना हुआ है। 14वीं शताब्दी में नरूका राजपूतों द्वारा मुंडोता फोर्ट, जबकि 15वीं शताब्दी में मुंडोता फोर्ट से 5 किलोमीटर की दूरी पर पैलेस का निर्माण किया गया था, जो 1 अप्रैल 2013 को रेनोवेशन के बाद भारत के पहले लग्जरी पोलो रिसोर्ट में तब्दील हो गया।