एक तरफ जयपुर सहित प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामले आने का सिलसिला थम नहीं रहा है। दूसरी तरफ चयन बोर्ड की ओर से 29 जनवरी को सहायक अग्निशमन अधिकारी और फायरमैन भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा। सहायक अग्निशमन अधिकारी भर्ती परीक्षा
जयपुर में और फायरमैन भर्ती परीक्षा संभागीय मुख्यालयों पर होगी। इसलिए अभ्यर्थियों को एक जिले से दूसरे जिले में यात्रा करनी होगी। फायरमैन भर्ती में 1.42 लाख, सहा. अग्निशमन अधिकारी भर्ती में 8 हजार अभ्यर्थी बैठेंगे। अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा का कहना है हमारी तैयारी पूरी है। कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। इधर, दो आवेदन करने वाले 1000 अभ्यर्थियों के फॉर्म निरस्त हुए हैं।
वीडीओ भर्ती; मुख्य परीक्षा की तारीख बढ़नी तय है
चयन बोर्ड की वीडीओ भर्ती की फरवरी में प्रस्तावित मुख्य परीक्षा स्थगित होने की संभावना है। यह परीक्षा अप्रैल में हो सकती है। अभी तो बोर्ड ने प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम भी जारी नहीं किया है। मार्च में बोर्ड की परीक्षाएं होनी हैं। ऐसे में यह परीक्षा अप्रैल में हो सकती है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.