जयपुर में फ्लैट से युवक का किडनैप:चंद घटों में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया, युवक को छुड़वाया

जयपुर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

रामनगरिया थाना इलाके में अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वारदात के चंद घंटों में पुलिस ने गैंग के छह लोगों को पकड़ कर अपहर्त युवक प्रियंस गुर्जर को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाया। डीसीपी ईस्ट राजीव पचार ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 अक्टूबर को रात साढे 10 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से जानकारी मिली थी की 203 गैलेक्सी 51 ज्ञान विहार जगतपुरा से एक युवक का अपहरण हुआ हैं।

बदमाश युवक को छोड़ने के लिए दो लाख रुपए की डिमांड कर रहे हैं। शिकायतकर्ता की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिस नम्बर से डिमांड के लिए फोन आया था। उसकी लोकेशन ट्रेस किया। जिस पर पुलिस दो घंटे बाद बदमाशों तक पहुंची और अपहर्त युवक को छुड़ाया।

पचार ने बताया कि मामले की गम्भीरता को देखते हुए थाना पुलिस और ईस्ट जिले की स्पेशल टीम को एक्टिव कर बदमाशों के पीछे लगाया गया। तकनीकी टीम की मदद से बदमाशों की लोकेशन मिली।

ये हुए गिरफ्तार

  • भरत राज धाकड पुत्र गोकुल जाति धाकड़ उम्र 24 साल निवासी ग्राम भगवानपुरा थाना टोडारायसिंह जिला टोंक
  • दिलीप पुत्र हरिमोहन जाति जाट उम्र 24 साल निवासी हॉट बाजार फुलीपाडा नदबई जिला भरतपुर
  • इरफान पुत्र सलीम खान जाति मुसलमान उम्र 20 साल बसेडी थाना बसेडी जिला धोलपुर हाल 69 मानसिहंपुरा टोंक फाटक जयपुर
  • सूर्यप्रकाश पुत्र बन्नालाल जाति जाट उम्र 24 साल निवासी गांव बिबोलाव, पुलिस थाना टोडारायसिंह, जिला टोंक
  • संजय चौधरी पुत्र कानाराम जाट जाति जाट उम्र 20 साल निवासी गांव बिबोलाव, पुलिस थाना टोडारायसिंह, जिला टोंक
  • विक्रम चौधरी पुत्र गोपाल चौधरी जाति जाट उम्र 22 साल निवासी ग्राम कल्याणपुरा, पुलिस थाना टोडारायसिंह, जिला टोंक