राजस्थान में जनवरी में होने जा रहे इन्वेस्ट समिट में करीब 2100 कंपनियां शामिल होंगी। सरकार का 12 सेक्टर्स पर फोकस है। जिसमें एग्रो एंड फूड प्रोसेसिंग, ऑटोमोबाइल एंड इलेक्ट्रिक व्हिकल, केमिकल एंड पेट्रोकेमिकल, ईएसडीएम, लैदर फुटवियर एंड फर्नीचर, आईटी, माइन्स, मिनरल्स एंड सैरेमिक्स, मेडिकल, हैल्थ एंड फार्मा, रिन्युएबल एनर्जी, स्पोर्ट्स, गुड्स एंड टाॅय मैन्युफैक्चरिंग, टैक्सटाइल एंड अपैरल, टूरिज्म जैसे सेक्टर्स शामिल है।
जिला लेवल पर चलेगा समिट: इन्वेस्ट समिट का काम इस बार हर जिले के लेवल पर किया जा रहा है। प्रभारी मंत्री से लेकर जिला कलेक्टर तक जिला स्तर पर इनवेस्टर्स से प्रपोजल ले रहे हैं। साथ ही सरकार के हर विभाग भी 1- 15 जनवरी तक खुद का समिट खुद करेंगे। समिट का स्टेट लेवल का कार्यक्रम जहां जेईसीसी में होगा वहीं जयपुर सहित अन्य जिलों के लेवल पर भी समिट की झलक दिखाई देगी।
बेंगलुरु में मिले 74,312 करोड़ के प्रपोजल
बेंगलुरु में सोमवार को हुए इन्वेस्टर्स कनेक्ट प्रोग्राम में 74,312 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किए गए। इनमें 4 एमओयू और 15 एलओआई शामिल हैं। रोड शो में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत और तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग की अगुवाई वाले प्रतिनिधि मंडल ने निवेशकों से चर्चा की।
सिरोही: एनर्जी स्टोरेज प्लांट, अलवर: ऑटोमेशन व रोबोटिक्स उत्पाद निर्माण इकाई
बेंगलुरु में मिले प्रस्तावों में नई टेक्नोलॉजी पर आधारित उद्योगों रोबोटिक्स, इलेक्ट्रिक व्हीकल, टेक्निकल टेक्सटाइल, रिन्युएबल एनर्जी के साथ ही हॉस्पिटैलिटी, स्वास्थ्य और रियल एस्टेट शामिल हैं। इनमें जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी द्वारा सिरोही में 1 हजार मेगावाट का हाइड्रो पंप बेस्ड एनर्जी स्टोरेज प्लांट लगाने का 4,900 करोड रुपए का प्रस्ताव मिला है।
एडवर्ब टेक्नोलॉजी द्वारा अलवर के ईएमसी जोन में ऑटोमेशन और रोबोटिक्स संबंधित उत्पाद बनाने की इकाई लगाने का प्रस्ताव मिला है। मैसूर से भी करीब 160 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान एक एनर्जी सरप्लस राज्य बन चुका है। जोधपुर के भाड़ला में 14 हजार एकड़ भूमि पर स्थापित विश्व का सबसे बड़ा सोलर पार्क है। रीको द्वारा 360 से अधिक औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जा चुके हैं।
5 जगह रोड शो, 5 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव
5 जगह रोड़ शो में राज्य को अब तक करीब 5 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं। दुबई से करीब 46,000 करोड़, दिल्ली से 78,700 करोड़, मुंबई से 1,94,950 करोड़, अहमदाबाद से 1,05,000 करोड़ और बेंगलुरु से 74,312 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव शामिल हैं।
राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना- 2019 में आईटी को थ्रस्ट सेक्टर में शामिल कर विशेष लाभ दिए जा रहे हैं। भविष्य की निवेश जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सेक्टर आधारित नीतियां और योजनाएं बनाई जा रहीं हैं। - शकुंतला रावत, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.