पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या और राजस्थान समेत कई राज्यों में गुर्गों के जरिये रंगदारी के मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई चर्चा में है। लॉरेंस अभी बठिंडा जेल में बंद है, लेकिन इसी बीच उसका जेल से दिया गया एक इंटरव्यू वायरल हो गया है। उसने न्यूज चैनल एबीपी के जगविंदर पटियाल से वीडियो कॉलिंग के जरिये बात की, जिसमें उसने बड़े खुलासे किए। सुरक्षा में सेेंध लगाकर लॉरेंस टीवी चैनल से कैसे कनेक्ट हुआ, इसको लेकर बवाल मच गया है। क्योंकि हाल में जयपुर कमिश्नरेट पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर लाई थी।
एक हफ्ते पहले ही उसे पंजाब पुलिस को सौंपा गया। पंजाब पुलिस का कहना है कि इंटरव्यू बठिंडा जेल का नहीं है। सूत्रों के मुताबिक, पंजाब की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने राजस्थान पुलिस से लॉरेंस को बठिंडा लाने वाले पुलिसकर्मियों व रूट की डिटेल मांगी है। हालांकि, सूत्रों के अनुसार, सामने आया है कि यह वीडियो जयपुर पुलिस की कस्टडी में रहने के दौरान नहीं लिया गया।
पंजाब पुलिस : बठिंडा जेल के सुपरिंटेंडेंट एनडी नेगी ने कहा, इंटरव्यू बठिंडा जेल का नहीं है। क्योंकि यहां जैमर लगे हैं। आईजी जेल अारके अरोड़ा बोले- कोई पंजाब जेल प्रशासन की छवि को खराब करता है तो कार्रवाई करेंगे।
जयपुर पुलिस : कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव बोले- लॉरेंस हमारी कस्टडी में न किसी मीडियाकर्मी से मिला, न इंटरव्यू दिया।
लॉरेंस बोला- मूसेवाला की हत्या गोल्डी ने कराई, वही गैंग चला रहा
Q. मूसेवाला की हत्या किसने की?
सिद्धू मूसेवाला का मर्डर गोल्डी बराड़ ने करवाया था। मैं भी मूसेवाला से खफा था, क्योंकि वो हमारे विरोधी गैंग का समर्थन करता था। मुझे ये जानकारी थी कि हत्या होने वाली है, लेकिन मैं प्लानिंग में शामिल नहीं था। गोल्डी ने मेरे गैंग के लोगों के साथ मूसेवाला की हत्या की थी।
हमने विक्की और गुरुलाल की हत्या का बदला लिया था। दोनों मेरे भाई के जैसे थे। गुरुलाल गोल्डी का छोटा भाई था। जिन लोगों ने इनकी हत्या की थी मूसेवाला उनके साथ घूमता था और उन्हें बचाता था। जब मूसेवाला की हत्या हुई तो मुझे कनाडा से दोस्त ने फोन करके बताया था। मैं तब सो रहा था। यहां रिमांड पर आने के बाद मुझे पता चला कि मूसेवाला को गोल्डी ने मरवाया है। तब मेरा फोन बंद था। मेरे गैंग के लड़के गोल्डी भाई के संपर्क में थे। गोल्डी ही मेरी गैंग चला रहा है।
Q. सलमान खान को धमकी पर?
सलमान खान काले हिरण को मारने के मामले में हमारे समाज के लोग से आकर माफी मांग लें, नहीं तो ठोस जवाब दिया जाएगा। उन्होंने हमारे समाज से अब तक माफी नहीं मांगी है। मेरे मन में उनके लिए बचपन से गुस्सा है। उन्हें हमारे देवता के मंदिर में आकर माफी मांगनी होगी। उन्होंने हमारे समाज के लोगों को पैसे भी ऑफर किए थे।
Q. जेल में फोन कहां से आया और कैसे एबीपी से कनेक्ट हो पाए?
जेल में कई लूज प्वाइंट होते हैं, फोन इधर-उधर हो जाते हैं। इस तरह से हम जेल में मैनेज कर लेते हैं। हम अपना पक्ष रखना चाहते हैं। हमें आतंकवादी कहा जा रहा है और अलग तरह की छवि पेश कर दी है।
Q. खालिस्तान को लेकर?
हम खालिस्तान और देश के टुकड़े करने की बात करने वालों के खिलाफ हैं। मैं और मेरी गैंग आतंकवादी या देशद्रोही नहीं हैं, हम तो राष्ट्रवादी हैं। मैं बाहर आकर गोशाला बनाकर सेवा करना चाहता हूं। अभी मेरा छोटा भाई गोशाला बनवा रहा है, जब मैं बाहर आऊंगा या मौका मिला तो गोशाला बनवाऊंगा।
Q. अपराध की दुनिया में आने और इसे छोड़ने को लेकर
इंसान की परिस्थितियां ऐसी होती हैं जो अपराध करवाती हैं। कभी किसी को पता नहीं होता है कि वो कहां पैदा होगा। इंसान को जैसा शुरू से माहौल मिलता है या जो उसको सिखाया जाता है वो वैसा ही हो जाता है। मैंने भी उसी हिसाब से कोई अपराध कर दिया होगा और 9 साल से जेल में उसकी सजा काट रहा हूं। मैं अपराध की दुनिया को छोड़ना चाहता हूं। मैं यूनिवर्सिटी के केस में जेल में गया था।
Q. मूसेवाला के परिवार को धमकी क्यों दी?
- मूसेवाला नेतागिरी में सिंडिकेट बना रहा था और हमारे खिलाफ गैंग तैयार कर रहा था। मूसेवाला का कांग्रेस सरकार में प्रभाव था। वो हमारे विरोधियों को मजबूत कर रहा था। मूसेवाला विक्की की हत्या में शामिल लोगों को बचा रहा था। उसे शायद डॉन बनना था, वो अपने गानों को हकीकत में बदलना चाहता था। मूसेवाला के परिवार को हमने कोई धमकी नहीं दी। हमें उनके परिवार से कोई मतलब नहीं है। मूसेवाला के पिता को चुनाव लड़ना है, इसलिए वो हमारे खिलाफ बोलते हैं। वो हमसे बदला लेने की बात करते हैं, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। बेवजह इन्होंने कई गायकों को जेल में डलवाया है। बिहार, गुजरात के शराब कारोबारियों से लेते हैं पैसा
Q. हत्या के लिए पैसा, एके-47, ग्रेनेड कहां से आए?
गोल्डी और सचिन के यूपी के किसी हथियार तस्कर से लिंक थे, वहां से हथियार मिले। अगस्त 2021 में विक्की की हत्या के बाद से ही प्लान चल रहा था। हम शराब व्यापारियों से पैसे लेते हैं। ये पैसा शराब के ठेके से आता है। गुजरात और बिहार में जो शराब कारोबारी शराब ब्लैक करते हैं, हम उनसे फिरौती लेते हैं। उनकी जानकारी दूसरे कैदियों से मिल जाती है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.