राजस्थान में आंधी-बारिश:4 डिग्री सेल्सियस तक गिरा पारा, 8 मई से फिर भीषण गर्मी

जयपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

राजस्थान में आंधी-बारिश का दौर शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर संभाग में सुबह से बादल छाए रहे। देर शाम जयपुर में बारिश हुई। धौलपुर, सवाई माधोपुर, अलवर, करौली और गंगानगर में 4.5MM तक बारिश हुई है। दौसा, भरतपुर के कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हुई। इससे तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा की गिरावट हुई।

राजधानी जयपुर में सुबह 11 बजे बाद मौसम में बदलाव देखने को मिला। आसमान में बादल छाने के साथ धूलभरी आंधी चलने लगी। इससे जयपुर में भी आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। वहीं, दोपहर बाद उदयपुर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर में भी मौसम में बदलाव देखने को मिला। आसमान में बादल छा गए।

जयपुर में देर शाम हुई बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली।
जयपुर में देर शाम हुई बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली।

जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक आज सबसे ज्यादा बारिश अलवर में हुई। इससे पहले सुबह हनुमानगढ़, गंगानगर और चूरू के कुछ हिस्सों में सुबह धूलभरी आंधी चलने के बाद बारिश हुई। मौसम विभाग ने गंगानगर में आज सुबह 1MM बारिश रिकॉर्ड की। इससे पहले गुरुवार को भी गंगानगर में 5.8MM बारिश हुई थी। गंगानगर के अलावा अलवर में 4.5, करौली में 1.5, धौलपुर में 2.5 और सवाई माधोपुर में 4MM बारिश रिकॉर्ड हुई।

श्रीगंगानगर में बादल छाए और धूलभरी आंधी चलने के साथ बरसात हुई।
श्रीगंगानगर में बादल छाए और धूलभरी आंधी चलने के साथ बरसात हुई।

अब आगे क्या?
जयपुर मौसम केन्द्र के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का असर 7 मई से खत्म हो जाएगा और 6 मई से अगले चार-पांच दिन मौसम पूरी तरह शुष्क बना रहेगा। तापमान में अगले 48 घंटों में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। 8 मई से जोधपुर, बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग में अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज होने से हीट वेव चलने की संभावना है।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

शहरअधिकतमन्यूनतम
अजमेर42.427.6
भीलवाड़ा40.324.7
अलवर38.626.4
जयपुर39.429.3
पिलानी40.525.2
सीकर3924
कोटा4229
उदयपुर39.824.6
बाड़मेर43.628.4
जैसलमेर42.424.7
जोधपुर41.128.6
बीकानेर4227.5
चूरू4226.5
श्रीगंगानगर39.621.7
धौलपुर41.427.5
नागौर40.928.4
बूंदी41.329.6
बारां4224.7
चित्तौड़गढ़40.823.1
डूंगरपुर43.827.3
हनुमानगढ़4023.7
जालोर43.127.2
सिरोही41.926.8
करौली40.924
बांसवाड़ा44.230.3
खबरें और भी हैं...