पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
राजस्थान में बुधवार को राज्य का बजट पेश किया गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणाएं करते हुए विपक्षी सदस्यों की चुटकियां लीं। इस पर सदन में ठहाके लगते रहे। CM ने सबसे पहले पशुओं के लिए 102 एंबुलेंस सेवा का ऐलान किया। फिर विपक्ष की तरफ रुख करते हुए बोले- यह तो गाय का मामला है, कम से कम ताली तो बजा दो। मुंह नीचे करके क्यों बैठे हो। चेहरा ऊपर करो। ताली बजाओ। मुस्कुराओ। राजस्थान में वित्त मंत्रालय का प्रभार मुख्यमंत्री गहलोत के ही पास है।
मैं 7 बार पानी पी चुका हूं, लेकिन आपको कोस नहीं रहा हूं
बजट के दौरान मुख्यमंत्री ने पानी पीते हुए फिर चुटकी ली। कहा, ‘मुझे याद है, वसुंधरा जी ने एक बार बजट पेश किया था। तब उन्होंने एक बार भी पानी नहीं पिया। लेकिन मैं अब तक 7 बार पानी पी चुका हूं, दरअसल मेरा गला बचपन से खराब है। इसलिए पानी पीता हूं। इस पर विपक्ष में मौजूद विधायकों की टिप्पणी पर गहलोत ने जवाब देते हुए कहा कि मैं पानी पी-पीकर आपको कोस नहीं रहा हूं। इस पर सदन में बजट भाषण के दौरान ठहाके लगे।
मोदी-शाह पर भी ली चुटकी
मुख्यमंत्री ने विपक्षी सदस्यों की तरफ देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर चुटकी ली। कहा, ‘आप दिल्ली को समझाओ। दिल्ली को समझाओ, दिल्ली को समझाओ। मैं विपक्ष के तमाम सदस्यों से कहना चाहता हूं, प्लीज...प्लीज...प्लीज...दिल्ली को समझाओ। प्रेम मोहब्बत, सद्भावना से देश चलता है। नफरत और गुस्से से देश नहीं चलता। लोकतंत्र में असहमति का भी स्थान होता है। वो देशद्रोही नहीं हैं। वे भी आपके देश के नागरिक हैं।
क्या व्हिप जारी हुआ है, जो ताली नहीं बजा रहे
कुछ देर बाद फिर से CM ने पानी पिया। इसके बाद बोले, ‘अरे, धन्यवाद तो हर चीज में दिया करो। यहां भी ताली नहीं बजेगी। फिर उन्होंने विपक्षी सदस्यों की तरफ देखते हुए कहा कि कोई व्हिप जारी हुआ है क्या। जिस वजह से आप लोग ताली नहीं बजा रहे हो। यह घोषणा आपके लिए भी है।’
जो छिपकर दिल्ली जाते हैं, उनको सब समझ आ रहा है
मुख्यमंत्री गहलोत ने विधायकों के लिए क्लब की स्थापना की घोषणा की। तब उन्होंने किसी सदस्य की टिप्पणी पर कहा, ‘समझ नहीं आ रहा है क्या? अरे यहां कुछ खिलाड़ी हैं, जो छिपकर दिल्ली जाते हैं। उनको सब समझ आ रहा है।’
गहलोत ने वसुंधरा की तारीफ की
मुख्यमंत्री गहलोत ने भामाशाह डेटा सेंटर को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की तारीफ की। उन्होंने वसुंधरा राजे को बधाई देते हुए कहा, ‘आपने यह काम किया है। इसका श्रेय आपको मिलना चाहिए।’ इसके बाद गहलोत ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘पुरानी योजनाओं को बंद करने का धंधा हम नहीं करते, यह तो आप करते हो, हम 56 इंच का नहीं बल्कि 60 इंच का सीना रखते हैं।’
पॉजिटिव- व्यक्तिगत तथा पारिवारिक गतिविधियों में आपकी व्यस्तता बनी रहेगी। किसी प्रिय व्यक्ति की मदद से आपका कोई रुका हुआ काम भी बन सकता है। बच्चों की शिक्षा व कैरियर से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य भी संपन...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.