कांग्रेस नेता की गायब हुई बेटी को पुलिस अहमदाबाद से लेकर शुक्रवार सुबह जयपुर पहुंची। अहमदाबाद में ठहरने वाले दोस्त को भी पुलिस अपने साथ जयपुर लाई है। दोनों से पूछताछ के बाद लड़की के बयान दर्ज किए गए।
कोर्ट में दिए बयान में लड़की ने कहा कि अपनी मर्जी से घर छोड़कर गई थी और पिता के पास नहीं जाउंगी। लड़की ने कहा कि दोस्त की कोई गलती नहीं है। मैं झूठ बोलकर अहमदाबाद गई थी। अब दिल्ली जाकर पढ़ाई पूरी करूंगी। कोर्ट ने बयान के बाद बालिग होने पर उन्हें फ्री कर दिया है।
DCP (ईस्ट) करण शर्मा ने बताया कि कांग्रेस नेता गोपाल केसावत की लापता बेटी अभिलाषा(22) अहमदाबाद के बोपल में मिली थी। गुरुवार दोपहर लोकेशन के आधार पर लापता अभिलाषा को एक सैलून से ढूंढ निकाला गया। अहमदाबाद के उस सैलून में टोंक के राजमहल का रहने वाला दोस्त वसीम अकरम (24) जॉब करता है। वह सैलून में ही बने कमरे में अपने दोस्त वसीम के साथ रुकी हुई थी।
शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे अभिलाषा और उसके दोस्त वसीम को अहमदाबाद से पुलिस टीम जयपुर लेकर पहुंची। जयपुर पहुंचने पर दोनों से पूछताछ की गई, जिसके बाद अभिलाषा के बयान दर्ज किए गए।
दोस्त का कोई नहीं दोष
अभिलाषा ने बयानों में बताया कि मैंने घरवालों को झूठ बोला था कि कोई लड़के मेरे पीछे पड़े हुए हैं। घर से एक किलोमीटर दूर स्कूटी एयरपोर्ट रोड पर खड़ी की। ऑटो करके 200 फीट बाइपास पहुंची। वहां से बस में बैठकर अहमदाबाद अपने दोस्त वसीम अकरम के पास पहुंच गई। मैं अपनी मर्जी से गई थी। इसमें दोस्त वसीम का कोई दोष नहीं है।
वसीम से करीब 4 साल पहले जयपुर में उसकी दोस्ती हुई थी। इसके बाद वसीम अहमदाबाद के सैलून में जॉब करने लगा। घर छोड़ने से पहले ही उसने दोस्त वसीम के पास अहमदाबाद जाने का प्लान बना लिया था।
नहीं जाना चाहती पिता के पास
पुलिस टीम ने शुक्रवार दोपहर को अभिलाषा को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में अभिलाषा ने अपने बयान दिए। बयानों में कहा कि मैं अपनी मर्जी से गई हूं। अब मैं अपने घर नहीं जाना चाहती। अपने पिता के पास नहीं जाना चाहती। मैं बालिग हूं। मैं अपने स्तर पर जीना चाहती हूं। अलग रहना चाहती हूं। लड़के का कोई दोष नहीं है, वह मेरा दोस्त है।
दिल्ली जाकर करूंगी पढ़ाई
कोर्ट ने कहा कि लड़की की उम्र 22 साल है। वह अपने निर्णय लेने में स्वयं सक्षम है। इसको फ्री किया जाता है। दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीए थर्ड ईयर में पढ़ने वाली अभिलाषा को कोर्ट के निर्णय के बाद फ्री कर दिया गया। पुलिस के अभिलाषा से जाने के बारे में पूछा। अभिलाषा ने बताया कि वह अपने स्तर पर दिल्ली जाकर रहना चाहती है। दिल्ली जाकर अपनी पढ़ाई पूरी करेगी।
20 नवंबर को गायब हो गई थी कांग्रेस नेता की बेटी
दरअसल, 20 नवंबर की शाम को कांग्रेस नेता गोपाल केसावत की बेटी अभिलाषा केसावत (21) घर से गायब थी। उस समय लड़की ने पिता को फोन कर कहा था कि कुछ लड़के पीछा कर रहे हैं। पापा, जल्दी आ जाओ। इसके बाद केसावत ने सोमवार देर रात प्रताप नगर थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ बेटी के किडनैपिंग का मामला दर्ज कराया था। सीएसटी और पुलिस टीमें युवती की तलाश में जुट गई थी।
दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट लीडर है अभिलाषा
अभिलाषा दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में बीए कर रही है। वह छुट्टियां बिताने के लिए अपने घर आई हुई थी। वह दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट यूनियन का हिस्सा भी है और गार्गी कॉलेज के स्टूडेंट स्पोट्र्स काउंसिल की कोषाध्यक्ष है।
हमेशा नानी जाती थी साथ
अभिलाषा जब भी जयपुर में होती आम तौर पर हर दो-तीन दिन में सब्जी लेने एनआरआई सर्किल स्थित सब्जी मंडी जाया करती थी। अभिलाषा की नानी सज्जन देवी भी उसके साथ जाती थी। 20 नवम्बर को सज्जन देवी घर पर नहीं होने के कारण उसके साथ नहीं जा पाई। नानी बोली...जब से खबर आई, तब से घर में चूल्हा नहीं जला। मैं अभिलाषा के साथ रहती और मैं ही साथ में सब्जी लेने जाती थी। जब घटना हुई मैं घर पर नहीं थी, यदि मुझे कुछ भी आशंका होती तो मैं जरूर साथ जाती।
ये भी पढ़ें...
जयपुर से गायब हुई कांग्रेस नेता की बेटी मिली:अहमदाबाद में थी, पुलिस से बोली- अपनी मर्जी से घर छोड़कर गई
जयपुर से गायब हुई कांग्रेस नेता की बेटी गुजरात के अहमदाबाद में मिल गई। 4 दिन से पुलिस लड़की को ढूंढ रही थी। पूछताछ में लड़की ने चौंकाने वाली बात कही है। पुलिस युवती को जयपुर के लिए लेकर रवाना हो गई। (पढ़ें पूरी खबर)
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.