राजस्थान में चुनावी साल शुरू होने के साथ ही सियासी हलचल तेज हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवनारायण जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शनिवार को राजस्थान के आसींद (भीलवाड़ा) आ रहे हैं। पीएम मोदी के इस दौरे से पहले ही गुर्जर वोटों को साधने के लिए गहलोत सरकार ने देवनारायण जयंती पर अवकाश घोषित कर दिया है।
देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष और विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने कहा- देवनारायण जयंती के मौके पर सरकार ने अवकाश की घोषणा कर ऐतिहासिक फैसला लिया है। इसका राजस्थान के गुर्जरों को लंबे वक्त से इंतजार था। उन्होंने कहा- सिर्फ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही हैं, जो एमबीसी और गुर्जर समुदाय की हर मांग को पूरा करने के लिए हमेशा सकारात्मक रहते हैं। CM गहलोत के कार्यकाल में कभी भी राजस्थान में गुर्जरों पर बल प्रयोग नहीं किया गया।
राजस्थान में बीजेपी सरकार के वक्त 73 गुर्जरों की हत्या हो चुकी हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजस्थान दौरे से गुर्जर समुदाय और एमबीसी वर्ग पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान के गुर्जरों के लिए कभी कोई काम नहीं किया। सिर्फ उन पर लाठियां और गोलियां बरसाई हैं, जिन्हें गुर्जर समुदाय कभी नहीं भुला सकता है।
14 जिलों की विधानसभा सीटों पर सीधा दखल
राजस्थान में 7% गुर्जर वोटर हैं। इनका प्रदेश के 14 जिलों की विधानसभा सीटों पर सीधा दखल है। इसलिए विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही राजनीतिक दल गुर्जर वोट बैंक को साधने के लिए देवनारायण जयंती को भुनाने में जुटे हैं। ऐसे में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान में गुर्जर समाज के कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। वहीं, अशोक गहलोत प्रदेश स्तर पर नाराज गुर्जरों को मनाने के लिए अवकाश की घोषणा कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
पायलट के गुर्जर वोटर्स को अपने पाले में करेंगे PM:सचिन को सीएम नहीं बनाने से समाज की नाराजगी का फायदा उठाएगी BJP
राजस्थान के 33 में से 12 जिलों पर खासा प्रभाव रखने वाले गुर्जर वोटरों को साधने की कोशिश में BJP लग गई है। सचिन पायलट को CM नहीं बनाने से गुर्जर वोटर नाराज हैं। ऐसे में BJP इतने बड़े वोट बैंक को अपनी ओर डायवर्ट करने की कोशिश करेगी। PM नरेंद्र मोदी के दौरे को इसी रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। (पूरी खबर पढ़ें)
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.