• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Jaipur
  • Jaipur (Rajasthan) Coronavirus Corona Recovery Rate District Wise Latest News Report Today Updates; Jaipur Jodhpur Kareli Jodhpur | Rajasthan Coronavirus Daily Death Toll

राहत की खबर:कोरोना को हराने में राजस्थान सबसे आगे, 47% मरीज ठीक हुए; 5 जिले संक्रमणमुक्त

जयपुर3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
राजस्थान के 5 जिले कोरोना से मुक्त हो गए हैं। ये हैं- चूरू, झुंझूनूं, सवाई माधोपुर, करौली और हनुमानगढ़। यहां सभी रोग ठीक हो चुके हैं। - Dainik Bhaskar
राजस्थान के 5 जिले कोरोना से मुक्त हो गए हैं। ये हैं- चूरू, झुंझूनूं, सवाई माधोपुर, करौली और हनुमानगढ़। यहां सभी रोग ठीक हो चुके हैं।
  • राजस्थान में करीब 47.4% रोगी ठीक हो चुके हैं, दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है, जहां रिकवरी रेट 39.69% है
  • प्रदेश में बुधवार काे जयपुर, जाेधपुर, सवाईमाधाेपुर और कराैली में एक-एक माैतें हुई और 159 नए राेगी मिले

कोरोनावायरस से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में राजस्थान में मरीज सबसे तेजी से ठीक हो रहे हैं। राजस्थान में करीब 47.4% रोगी ठीक हो चुके हैं। दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है, जहां रिकवरी रेट 39.69% है। इसके बाद आंध्र 31.76% के साथ तीसरे और मध्य प्रदेश 29.1 प्रतिशत के साथ चौथे नंबर पर है। देश में लाॅकडाउन 2 और लॉकडाउन 3 में कोरोना की रफ्तार के अनुसार माना जा रहा है कि हर 11 दिन में केस दोगुने हो रहे। पर राजस्थान में इससे उलट ट्रेंड है।

राजस्थान में 22 अप्रैल तक पाॅजिटिव केस कुल 1517 थे। 6 मई को एक्टिव केस (जो अस्पताल में भर्ती हैं) 1614 ही हैं। बाकी ठीक होकर घर जा चुके हैं। लिहाजा 15 दिन में मात्र 97 रोगी ही बढ़े हैं।
यहां अब कोई रोगी नहीं: राजस्थान के 5 जिले कोरोना से मुक्त हो गए हैं। ये हैं- चूरू, झुंझूनूं, सवाई माधोपुर, करौली और हनुमानगढ़। यहां सभी रोग ठीक हो चुके हैं।
यहां सबसे धीमा सुधार; नागौर में 119 में 66 अब भी एक्टिव संक्रमित हैं। अजमेर में 181 में से 130 का इलाज चल रहा है। हाॅट स्पाॅट वाले जिलों में सबसे कमजोर रिकवरी रेट इन्हीं दो जगह है।

सबसे ज्यादा 80 नए संक्रमित जोधपुर में मिले
प्रदेश में बुधवार काे जयपुर, जाेधपुर, सवाईमाधाेपुर और कराैली में एक-एक माैतें हुई और 159 नए राेगी मिले। अब यहां कुल 3317 मरीज हाे गए हैं, जबकि कुल 93 माैतें हाे चुकी हैं। जयपुर में 43 राेगी मिलने के साथ ही कुल 1090 मरीज हाे गए। यहां अब तक 51 माैतें हाे चुकी हैं। जाेधपुर में बीएसएफ के 30 जवानों सहित 80, अजमेर में 5, अलवर में 3, भरतपुर में एक, चित्ताैड़गढ़ में एक, धाैलपुर में 2, डूंगरपुर में 2, जालाेर में 3, झालावाड़ में 3, कराैली में एक, पाली में 12, राजसमंद में एक, सवाईमाधाेपुर में एक, सीकर में एक नया मरीज मिला। जोधपुर में बीएसएफ परिसर सील कर दिया गया है। जालाैर में राेगी मिले तीनों प्रवासी पिछले कुछ दिन में भाग कर वीराणा-सायला तथा रायथल गांव पहुंचे थे। उनके संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट किया गया है। दाेनाें गांवाें में कर्फ्यू लगा दिया गया।

खबरें और भी हैं...