बारिश से राजस्थान में बढ़ी सर्दी, और गिरेगा पारा:24 घंटे में उदयपुर में 4 इंच बारिश हुई, हनुमानगढ़ में सबसे ठंडा रहा; प्रदूषण लेवल कम हुआ

जयपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
जयपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में आज बारिश के बाद हल्का कोहरा देखने को मिला। - Dainik Bhaskar
जयपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में आज बारिश के बाद हल्का कोहरा देखने को मिला।

राजस्थान में लगातार तीसरे दिन भी बारिश जारी है। जयपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर और भरतपुर संभाग के लगभग सभी जिलों में आज भी बादल छाए हुए हैं। कहीं-कहीं बूंदाबांदी और हल्के दर्जे की बारिश हुई। पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखें तो सबसे ज्यादा 4 इंच (100MM) बारिश उदयपुर शहर में दर्ज हुई।

भले ही तीन दिन से लगातार हो रही बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी हो, लेकिन राजस्थान के प्रमुख शहरों की आबोहवा को भी शुद्ध और साफ कर दिया। उदयपुर, कोटा जैसे शहर जो कुछ दिन पहले रेड जोन में थे वे। अब यलो और ग्रीन जोन में आ गए। इन शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) लेवल 200 से भी नीचे चला गया है।

उदयपुर में आज एक्यूआई लेवल 77 पर दर्ज हुआ, जो ग्रीन जोन में आता है। वहीं, कोटा में 138 और जोधपुर में 190 एक्यूआई लेवल रहा। बारिश से पहले कोटा, उदयपुर में एक्यूआई लेवल 300 के पार पहुंच गया था। यह दिल्ली की तर्ज पर गैस चैंबर बन गए थे।

अजमेर, अलवर, पाली में भी बारिश के बाद एयर क्वालिटी में सुधार आया। यहां एक्यूआई लेवल 150 से भी नीचे पहुंच गया। पाली में आज 149, अजमेर 150 और अलवर में 124 एयर क्वालिटी इंडेक्स दर्ज हुआ है। हालांकि जयपुर में अब भी स्थिति थोड़ी गंभीर है। यहां एक्यूआई लेवल 248 पर बना हुआ है, जो अब भी अस्थमा, सीओपीडी मरीजों के लिए खतरनाक है।

जयपुर में खिली धूप, लोगों को ठिठुरन से मिली राहत
जयपुर में आज सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई। ग्रामीण इलाकों में खेतों में हल्का कोहरा भी देखने को मिला। हालांकि जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया बादल छटते गए। हल्की गुनगुनी धूप निकलने से लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत भी मिली। जयपुर में आज न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जयपुर में बीते 24 घंटे के दौरान 2MM बारिश दर्ज हुई।

हनुमानगढ़ में सबसे ठंडा, पश्चिमी राजस्थान में रात का पारा ऊपर चढ़ा
प्रदेश में सबसे कम तापमान हनुमानगढ़ जिले में 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके बाद पिलानी में 8.1 और चूरू में 9.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं अजमेर, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर समेत पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में रात में सर्दी का असर थोड़ा कम हुआ।

अब आगे क्या?
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक 21 नवंबर से प्रदेश में मौसम साफ होने लगेगा और धूप निकलेगी। न्यूनतम तापमान में भी 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट, जबकि अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी। अगले कुछ दिन मौसम साफ रहेगा और सुबह-शाम सर्दी बढ़ेगी।

प्रदेश के प्रमुख शहरों में आज का तापमान

शहरअधिकतमन्यूनतम
अजमेर1916
भीलवाड़ा1815.8
अलवर25.211.8
जयपुर22.316.6
सीकर24.515.2
कोटा18.416.2
चित्तौड़गढ़18.516.2
उदयपुर1917.2
बाड़मेर27.919.7
जैसलमेर27.612.5
जोधपुर23.618.1
बीकानेर27.614.5
गंगानगर26.710.2
नागौर24.916