राजस्थान में घना कोहरा-बारिश, फ्लाइट्स रोकीं:20 से ज्यादा जिलों में बरसात का अलर्ट; कड़ाके की ठंड, 6 डिग्री गिरा पारा

जयपुर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

पूर्वी राजस्थान के हिस्सों में हुई मावठ के बाद आज कई शहर कोहरे में लिपटे नजर आए। जयपुर, भरतपुर, अलवर समेत कई शहरों में आज सुबह जबरदस्त कोहरा है। यहां विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर से भी कम रह गई। इसका असर फ्लाइट्स संचालन पर भी पड़ा है।

अचानक बढ़ी सर्दी के कारण तापमान में भी 4-6 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिन भी तेज सर्दी का असर रहेगा और 20 से ज्यादा जिलों में बारिश हो सकती है।

मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार 27 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने और 28 जनवरी को फिर से वेर्स्टन डिर्स्टबेंस के असर से पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, कोटा और अजमेर संभाग के जिलों में बारिश होने की संभावना है।

मौसम केन्द्र जयपुर की ओर से जारी सैटेलाइट मानचित्र, जिसमें कोहरे की स्थिति दिख रही है।
मौसम केन्द्र जयपुर की ओर से जारी सैटेलाइट मानचित्र, जिसमें कोहरे की स्थिति दिख रही है।

कोहरे के कारण जयपुर से दिल्ली, आगरा और कोटा जाने वाले हाईवे पर गाड़ियों की स्पीड धीमी हो गई। लोगों को दिन में गाड़ियों की लाइट ऑन करके ड्राइविंग करनी पड़ी। वहीं, जयपुर एयरपोर्ट पर विजिबिजिटी 50 मीटर से भी कम होने के कारण जयपुर से कोलकाता और गोवा जाने वाली दो फ्लाइट्स की उड़ानों को रोका गया। इधर मुंबई और दुबई से आने वाली फ्लाइट्स की लैंडिंग भी नहीं हो सकी।

जयपुर के मानसरोवर में घने कोहरे के कारण 50 मीटर दूर कुछ नहीं दिखाई दिया।
जयपुर के मानसरोवर में घने कोहरे के कारण 50 मीटर दूर कुछ नहीं दिखाई दिया।

6 डिग्री सेल्सियस तक गिरा टेंपरेचर
मौसम में हुए इस बदलाव से राज्य के कई शहरों में तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गए, जिससे सर्दी बढ़ गई। सीकर के फतेहपुर में कल न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था, जो आज गिरकर 4 पर पहुंच गया।

इसी तरह जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, चूरू में भी आज न्यूनतम तापमान 2 से लेकर 6 सेल्सियस तक नीचे गिरकर सिंगल डिजिट में आ गए। बीकानेर में आज न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया।

जयपुर में दो दिन से सुबह कोहरा छा रहा है। आज भी कोहरे के साथ बादल छाने से तापमान में गिरावट आई है।
जयपुर में दो दिन से सुबह कोहरा छा रहा है। आज भी कोहरे के साथ बादल छाने से तापमान में गिरावट आई है।

सीकर, बारां में हुई बारिश
वेर्स्टन डिस्टबेंस के कारण कल देर शाम सीकर और बारां जिले में हल्की बारिश हुई। बारां के शाहबाद में कल 2MM बारिश हुई, जबकि सीकर शहर के आसपास के एरिया में भी 2MM पानी बरसा। मौसम विभाग ने आज धौलपुर, झालावाड़, बारां जिलों में कुछ स्थानों पर बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी या बारिश होने की संभावना जताई है।

दिल्ली बाईपास पर तेज सर्दी से बचने के लिए अलाव जलाकर हाथ तपते ग्रामीण।
दिल्ली बाईपास पर तेज सर्दी से बचने के लिए अलाव जलाकर हाथ तपते ग्रामीण।
माउंट आबू में कड़ाके की सर्दी जोर पकड़ती जा रही हैं । गत 4 दिनों की बात करें, तो चार दिन में दो बार पारा -3 डिग्री पर पहुंचा है।
माउंट आबू में कड़ाके की सर्दी जोर पकड़ती जा रही हैं । गत 4 दिनों की बात करें, तो चार दिन में दो बार पारा -3 डिग्री पर पहुंचा है।

माउंट आबू -3 डिग्री पर पहुंचा
माउंट आबू में बुधवार को पारा -3 डिग्री पर पहुंचा। इससे पहले गत रविवार को शहर का तापमान माइनस 3 डिग्री पहुंचा था। सोम- मंगल को पारे में बढ़ोतरी हुई, ओर पारा 1 डिग्री पर रहा। बुधवार को न्यूनतम बारे में 4 डिग्री की गिरावट के साथ पारा -3 डिग्री पर पहुंच गया है। वहीं, अधिकतम तापमान की बात करें, तो अधिकतम तापमान में 0.5 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है, जिससे तापमापी पारा 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है।

इस दौरान खुले मैदान, इलाकों, वाहनों की छत और पेड़ पौधों की पत्तियों पर बर्फ की परत दिखाई दी। लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते नजर आए। वहीं, सुबह गुरु शिखर मार्ग, ओरिया मार्ग, अपर कोदरा मार्ग सहित गुरु शिखर सेल्फी प्वाइंट, पहाड़ियों पर कोहरा छाया रहा।

सीकर और उसके आसपास के क्षेत्रों में सुबह से कोहरा छाया रहा।
सीकर और उसके आसपास के क्षेत्रों में सुबह से कोहरा छाया रहा।
उदयपुर में प्रतापनगर चौराहे से ठोकर चौराहे के बीच की है। धुंध के चलते स्कूल-दफ्तर पहुंचने में देर हुई।
उदयपुर में प्रतापनगर चौराहे से ठोकर चौराहे के बीच की है। धुंध के चलते स्कूल-दफ्तर पहुंचने में देर हुई।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का आज का तापमान

शहरन्यूनतम तापमान
अजमेर11.5
बाड़मेर8.4
बीकानेर3.3
चूरू5.5
जयपुर9.7
जैसलमेर4.8
जोधपुर5.9
कोटा12.1
गंगानगर7.4
उदयपुर

6.6

फतेहपुर4
माउंट आबू-3
जोबनेर4.5

ये भी पढ़ें

राजस्थान की बेटियों ने -1 डिग्री में की प्रैक्टिस:63 साल से 26 जनवरी की परेड में शामिल इकलौता स्कूल, नेहरूजी ने दिया पहला मौका

देश में गणतंत्र के गौरवमयी 73 साल। इन 73 साल में देश ने दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई और आज ताकतवर देशों में शामिल है। देश की इसी समृद्धि और शौर्य की एक झलक हमें कर्तव्य पथ पर होने वाली नेशनल परेड में देखने को मिलेगी। इसे देख पूरा देश गौरवान्वित हो उठता है। इसी परेड में शामिल राजस्थान के एक छोटे से कस्बे की छात्राओं का स्कूली बैंड आपको रोमांचित कर देगा। (पूरी खबर पढ़ें)

खबरें और भी हैं...