राजस्थान में कम होने लगा सर्दी का असर:3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा तापमान; माइनस में जाने के बजाए डबल डिजिट में पहुंचा पारा

जयपुर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

राजस्थान के शहरों में आज रात टेम्प्रेचर बढ़ने से यहां सर्दी का असर कम होने लगा है। इन शहरों में 3 डिग्री सेल्सियस तक तापमान बढ़ा है। इस कारण राज्य के अधिकांश शहरों में रात का टेम्प्रेचर 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है। मौसम विशेषज्ञों की माने तो अमूमन जो कड़ाके की सर्दी मध्य दिसंबर तक लोगों को महसूस होती थी उसके आने का अभी लोगों को 7-8 दिन और इंतजार करना पड़ सकता है। क्योंकि अभी भी उत्तर भारत में कोई सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ अगले एक सप्ताह तक सक्रिय नहीं होगा, जिसके कारण उत्तर भारत में राज्यों में भारी हिमपात और अच्छी बारिश होती है।

राजधानी जयपुर में आज मौसम में हल्का बदलाव हुआ और रात का तापमान बढ़कर 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर में हालांकि सुबह- शाम हल्की सर्द हवाएं चलनी शुरू हो गई, लेकिन तापमान में गिरने के बजाए बढ़ा है। यहां रात के साथ ही दिन का तापमान भी बढ़कर कल 28 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। जयपुर के अलावा आज भीलवाड़ा, सीकर, कोटा, बूंदी, उदयपुर, जोधपुर, नागौर, बारां, डूंगरपुर और जालौर में तापमान 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा है। भीलवाड़ा में इस महीने पहली बार न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। इससे पहले यहां पिछले 11 दिनों से रात में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहा है। इसी तरह की स्थिति सीकर जिले में रही, जहां इस महीने पहली बार न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा।

माइन्स में जाने के बजाए डबल डिजिट में पहुंचा पारा
अमूमन 10 दिसंबर के बाद राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहता है। चूरू, माउंट आबू, फतेहपुर में तो पारा शून्य या माइनस में चला जाता है। लेकिन इस बार ऐसा केवल माउंट आबू में शुरूआती दिन में ही देखने को मिला। माउंट में केवल 3 दिन ही पारा शून्य पर दर्ज हुआ, बाकि शेष दिन यहां तापमान 1 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर ही रहा।

करना होगा और इंतजार
मौसम विशेषज्ञों की माने तो राजस्थान समेत उत्तर भारत के राज्यों में अभी लोगों को कड़ाके की सर्दी का इंतजार थोड़ा और करना पड़ेगा। उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ नहीं आया, जिससे भारी बर्फबारी और बारिश हुई हो। सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान तक देखने को मिलता है, जिसके कारण नवंबर से लेकर फरवरी तक राजस्थान में सर्दी के सीजन में बारिश होती है। इस बार राज्य में अब तक ऐसा मौसम नहीं आया है। अगले एक सप्ताह तक ऐसा सिस्टम आने की संभावना भी अभी नहीं है।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का आज का तापमान

शहरन्यूनतम तापमान
अजमेर13.2
भीलवाड़ा11
जयपुर13.2
पिलानी7.7
सीकर10
कोटा10.7
उदयपुर12.4
बाड़मेर13.9
पाली10.6
जैसलमेर12.1
जोधपुर15.4
बीकानेर11.9
गंगानगर10
चूरू5
धौलपुर12.4
नागौर10.5
टोंक12.5
बारां10.4
चित्तौड़गढ़10.1
डूंगरपुर15.7
हनुमानगढ़8.9
जालौर14.2
सिरोही14.6
करौली7.3
फतेहपुर4.5
बूंदी12.5
खबरें और भी हैं...