राजस्थान से विदा होने लगा मानसून:एक अक्टूबर से थम जाएगी बारिश; तीन डिग्री तक बढ़ा तापमान

जयपुर6 महीने पहले

राजस्थान में बारिश का दौर कमजोर पड़ने के साथ ही गर्मी के तेवर तेज होने लगे हैं। रेगिस्तानी इलाके जैसलमेर, बीकानेर, जालोर में पारा 37 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया। जयपुर, भरतपुर, जोधपुर, अजमेर संभाग के कई जिलों में बुधवार सुबह से आसमान साफ रहने से तेज धूप निकली।

प्रदेश में अगले 5 दिन अधिकांश हिस्सों में मौसम ड्राई रहेगा। तापमान में इजाफा होगा। अभी जो भी छुटपुट बारिश का दौर चल रहा है, वो 1 अक्टूबर से थम जाएगा।

जयपुर में बुधवार को मौसम पूरी तरह साफ है। तेज धूप ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। राजधानी में आज दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस ऊपर पहुंच गया, जो औसत तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस से थोड़ा ज्यादा है। जयपुर के साथ ही आज पूर्वी राजस्थान में भरतपुर, करौली, धौलपुर, उत्तरी-पश्चिम राजस्थान गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जैसलमेर, चूरू समेत कई जिलों में मौसम पूरी तरह ड्राई और क्लियर है।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, राज्य में अब पश्चिमी हवाएं एक्टिव होने से गर्मी के तेवर तेज होने लगे हैं। धीरे-धीरे नमी भी कम हो रही है। ये स्थिति मानसून की विदाई के लिए अनुकूल मानी जाती है। विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून की विदाई का दौर अगले एक-दो दिन में फिर शुरू होने लगेगा।

2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है तापमान
मौसम केंद्र जयपुर से जारी फोरकास्ट के मुताबिक, 1 अक्टूबर से बारिश की गतिविधियों पर पूरी तरह विराम लगने की संभावना है। अगले 2 दिन तक कहीं-कहीं लोकल लेवल पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। 1 अक्टूबर से राज्य में तापमान बढ़ने लगेगा। कई शहरों में ये 2 से 3 डिग्री तक बढ़ने की संभावना है। राजस्थान पर अब एक एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन चुका है, जिसके कारण अब मौसम ड्राई होने लगेगा।

घग्घर नदी में पानी की मात्रा बढ़ने के कारण मंगलवार को हनुमानगढ़ टाउन से भद्रकाली मंदिर जाने वाला रास्ता बंद कर दिया गया।
घग्घर नदी में पानी की मात्रा बढ़ने के कारण मंगलवार को हनुमानगढ़ टाउन से भद्रकाली मंदिर जाने वाला रास्ता बंद कर दिया गया।

उदयपुर संभाग में हल्की बारिश
पिछले 24 घंटे में उदयपुर संभाग और उसके आसपास के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई है। उदयपुर के गोगुंदा में 30MM, झाडोल में 16, सिरोही के कैर, पाली के रानी और हनुमानगढ़ में 10-10MM बारिश दर्ज हुई। इधर, मौसम विभाग ने बुधवार को जयपुर, दौसा, अलवर, सीकर , झुंझुनू ,अजमेर, भीलवाड़ा, करौली, राजसमंद जिलों में कहीं-कहीं आज देर शाम तक हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की भी संभावना जताई है।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

शहरअधिकतमन्यूनतम
अजमेर35.924.3
भीलवाड़ा34.122.9
अलवर32.824
जयपुर34.824.9
सीकर33.522.2
कोटा35.524.6
उदयपुर33.222.2
बाड़मेर36.525.9
जैसलमेर3723.8
जोधपुर36.125.2
बीकानेर37.424
चूरू36.122.6
गंगानगर35.623.5
धौलपुर35.723.8
नागौर36.921.7
टोंक37.825.5
बारां3722.9
डूंगरपुर35.223.2
हनुमानगढ़35.222.9
जालोर37.324.3
करौली36.223.3
बांसवाड़ा33.325.6
खबरें और भी हैं...