राजस्थान में जमने लगी बर्फ, अब तेज ठंड का अलर्ट:14 शहरों में 10 डिग्री से नीचे आया पारा; अजमेर-जयपुर में छाया कोहरा

जयपुर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
माउंट आबू में पारा 2 डिग्री के आसपास बना हुआ है। यहां रोज पेड़, पोधों पर बर्फ जम रही है। - Dainik Bhaskar
माउंट आबू में पारा 2 डिग्री के आसपास बना हुआ है। यहां रोज पेड़, पोधों पर बर्फ जम रही है।

कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी का सीधा असर राजस्थान में देखने को मिल रहा है। पंजाब बॉर्डर के नजदीक वाले जिलों में लगातार तापमान में गिरावट आ रही है। वहीं, प्रदेश के दूसरे हिस्सों में भी कड़ाके की ठंड के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

वहीं, बीते दो दिन से माउंट आबू और शेखावाटी के क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 1.8 से 5 डिग्री के बीच रिकॉर्ड हो रहा है। इस कारण यहां रात में बर्फ जमने लगी है।

बीकानेर सहित कोटा, चूरू में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे बना हुआ है। विभाग ने राजस्थान समेत उत्तर भारत के हिस्सों में 5 दिसंबर के बाद सर्दी का असर बढ़ने का अलर्ट जारी किया है।

वेस्टर्न डिर्स्टबेंस के असर से बदल रहा मौसम
लगातार बढ़ रही सर्दी का कारण कश्मीर के पास गिलगित बाल्टिस्तान एरिया में अगले 2 दिन में एक्टिव होने वाला एक हल्के प्रभाव का वेस्टर्न डिर्स्टबेंस है।

इस सिस्टम से इस एरिया में हल्की बर्फबारी और बारिश होगी, जिससे बाद यहां से ठंडी हवा मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ रही है।

स्कायमेट वेदर के मुताबिक लम्बे समय बाद एक हल्का प्रभाव का वेस्टर्न डिर्स्टबेंस उत्तर भारत के हिस्सों में एक्टिव होगा, इसका असर दो दिन ही रहेगा। इस सिस्टम से गिलगित बाल्टिस्तान के अलावा कश्मीर की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी होगी।

माउंट आबू में पारा लगातार 2 डिग्री और उससे कम बना हुआ है। इससे ओस की बूंदे जमने लगी हैं।
माउंट आबू में पारा लगातार 2 डिग्री और उससे कम बना हुआ है। इससे ओस की बूंदे जमने लगी हैं।

इस सिस्टम से होने वाली बर्फबारी के बाद जब ये खत्म होगा तो उत्तर भारत से वापस तेज सर्द हवाएं मैदानी इलाकों की तरफ आने लगेगी, जिससे दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में न्यूनतम तापमान में थोड़ी गिरावट होगी।

2 डिग्री सेल्सियस तक गिरा पारा
राजस्थान में आज कई शहरों में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने काे मिला। सीकर, बीकानेर, नागौर, हनुमानगढ़ में आज न्यूनतम तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिरा।

सीकर में आज तापमान में लगातार दूसरे दिन गिरावट हुई और 2.5 डिग्री सेल्सियस गिरकर आज करीब 5 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ।

सीकर के फतेहपुर में भी आज तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस गिरकर 4 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ। इधर बूंदी, बारां, डूंगरपुर, बाड़मेर में आज न्यूनतम तापमान में मामूली इजाफा हुआ।

सीकर में भी बीते कुछ दिनों से लगातार जम रही ओस से न्यूनतम तापमान में गिरावट हो रही है।
सीकर में भी बीते कुछ दिनों से लगातार जम रही ओस से न्यूनतम तापमान में गिरावट हो रही है।

14 शहरों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे
राजस्थान में आज मौसम केन्द्र जयपुर ने 14 शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया है। इसमें शेखावाटी के चूरू, सीकर, झुंझुनूं के अलावा कोटा, हनुमानगढ़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बारां, नागौर, गंगानगर, बीकानेर, उदयपुर, कोटा और अलवर शामिल है। बीकानेर में इस सीजन में पहली बार न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आया है।

अजमेर, जयपुर सहित कई जिलों में आज सुबह हल्का कोहरा नजर आया। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले तीन-चार दिनों में इसका असर अधिक होगा।
अजमेर, जयपुर सहित कई जिलों में आज सुबह हल्का कोहरा नजर आया। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले तीन-चार दिनों में इसका असर अधिक होगा।

तीन महीने के लिए रद्द हुई ट्रेन

रेलवे ने आने वाले दिनों में अत्यधिक कोहरे की संभावना के चलते सालासर एक्सप्रेस को तीन महीने के लिए रद्द कर दिया है। जोधपुर से सराय रोहिल्ला के बीच चलने वाली यह ट्रेन एक दिसंबर से नहीं चलेगी। जोधपुर डीआरएम के अनुसार यह ट्रेन 29 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

शहरन्यूनतम तापमान
अजमेर12
भीलवाड़ा8.5
अलवर9.2
जयपुर11.5
पिलानी (झुंझुनूं)8.5
सीकर6
कोटा8.8
उदयपुर9.2
बाड़मेर15.1
पाली11.4
जैसलमेर11.9
जोधपुर12.6
बीकानेर9
चूरू5.6
गंगानगर9.8
धौलपुर11
नागौर7.9
टोंक12.1
बूंदी10.6
बारां9.7
चित्तौड़गढ़7.7
डूंगरपुर13.3
हनुमानगढ़7.9
जालोर12.8
सिरोही10.4
करौली8.8
फतेहपुर (सीकर)4

माउंट आबू का पारा लगातार 2 डिग्री पर

25 नवंबर1
26 नवंबर2
27 नवंबर2
28 नवंबर2
29 नवंबर2
30 नवंबर1.8

सीकर में 5 दिनों का न्यूनतम तापमान

30 नवंबर4.0
29 नवंबर5.4
28 नवंबर5.5
27 नवंबर4.8
26 नवंबर3.5