जयपुर में 50 लाख की अवैध शराब पकड़ी:पंजाब से तस्करी कर ले जा रहे थे राजसमंद, कंटेनर में भरे मिले 700 कार्टन

जयपुर7 महीने पहले
बगरू थाना पुलिस ने 50 लाख की अवैध शराब पकड़ी, तस्कर जसवंत सिंह को गिरफ्तार किया।

जयपुर पुलिस ने शनिवार दोपहर 50 लाख की अवैध शराब पकड़ी है। कंटेनर में अंग्रेजी शराब के 700 कार्टन भरे मिले है। बगरू थाना पुलिस ने शराब से भरे कंटेनर को जब्त कर तस्कर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया है कि अंग्रेजी शराब की तस्करी कर पंजाब से राजसमंद ले जाया जा रहा था। फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

DCP (वेस्ट) वन्दिता राणा ने बताया कि अवैध शराब तस्करी में आरोपी जसवंत सिंह (30) पुत्र बाबु सिंह निवासी छीपोला भीम राजसमंद को गिरफ्तार किया है। शनिवार दोपहर बगरू थाने के कांस्टेबल हंसाराम को सूचना मिली कि अवैध शराब से भरा कंटेनर बगरू इलाके से निकल रहा है। CI विक्रम सिंह चारण ने नेतृत्व में ASI मदनगोपाल, कांस्टेबल मुकेश कुमार, कांस्टेबल हंसाराम, श्योराम और यादराम ने छीतरोल अजमेर रोड पर नाकाबंदी लगाई। मुखबिर की सूचना पर कंटेनर को रुकवाया गया। सर्च करने पर कंटेनर में पंजाब की अंग्रेजी शराब भरी मिली। पुलिस ने कंटेनर ड्राइवर जसवंत सिंह को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से कंटेनर और उसमें भरी मिली अवैध शराब के 700 कार्टन जब्त किए गए।

CI विक्रम सिंह चारण ने बताया कि पकड़ी गई अवैध शराब की मार्केट कीमत करीब 50 लाख रुपए है। पूछताछ में आरोपी ने पंजाब से तस्करी कर राजसमंद ले जाना कबूल किया है। पुलिस अवैध शराब की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।