सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन:रश्मि चतुर्वेदी बोलीं; एनएनएस ने हमेशा पूरे समाज के हित और उत्थान के लिए काम किया है

जयपुर11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन मंगलवार को किया गया।

कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशक एसपी भटनागर, अन्य अतिथि के.के. मक्कड़, श्रवन राम, यूथ ऑफिसर मौजूद रहे। उन्होंने योजना से जुड़ी विभिन्न जानकारियों को साझा किया। वक्ताओं ने स्वयंसेविकाओं से शिविर में सीखी बातों को जीवन में उतारने की बात कही।

महाविद्यालय निदेशक डॉ. रश्मि चतुर्वेदी ने कहा कि व्यक्ति का कल्याण समाज के कल्याण पर निर्भर करता है, इसलिए एन.एन.एस ने हमेशा पूरे समाज के हित और उत्थान के लिए काम किया है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि एन.एस.एस छात्राओं को व्यक्तिगत रूप से और एक समूह के रूप में भी बढ़ने में मदद करता है। विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आत्मविश्वास और नेतृत्व के गुण पैदा करना है, ताकि वे अच्छे नागरिक बनकर समाज के कल्याण के कार्यों में अपनी भूमिका निभा सके, नेतृत्व कौशल विकसित कर सके।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशक एसपी भटनागर, अन्य अतिथि के.के. मक्कड़, श्रवन राम, यूथ ऑफिसर मौजूद रहे। उन्होंने योजना से जुड़ी विभिन्न जानकारियों को साझा किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशक एसपी भटनागर, अन्य अतिथि के.के. मक्कड़, श्रवन राम, यूथ ऑफिसर मौजूद रहे। उन्होंने योजना से जुड़ी विभिन्न जानकारियों को साझा किया।

सेवा योजना का महत्व बताया और सामुदायिक तौर पर आगे बढ़ने पर देश के विकास में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किय। विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेलकूद में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। मंच संचालन डॉ. आंचल पुरी की ओर से किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन विजयलक्ष्मी गुप्ता की ओर से किया गया। छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियों से सबको आनंदित किया।

खबरें और भी हैं...