राजस्थान के खेल प्रेमियों का लंबा इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। जयपुर को एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की मेजबानी मिल सकती है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बताया कि जल्द ही न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीम भारत दौरे पर आ रही है। ऐसे में हम कोशिश कर रहे हैं कि जयपुर को इंटरनेशनल मैच की मेजबानी मिल सके। इसके लिए SMS स्टेडियम को पूरी तरह तैयार कर लिया गया है। जल्द ही BCCI पदाधिकारियों से मिल हम मैच की मेजबानी मांगेंगे।
कोरोना की वजह से नहीं हो पाया था मैच
शनिवार को एसएमएस स्टेडियम में पत्रकारों से वैभव गहलोत ने बात की। उन्होंने बताया कि BCCI द्वारा हमें पिछले साल दो इंटरनेशनल मैच की मेजबानी दी गई थी। इसमें भारत का मुकाबला जयपुर में वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड से होना था। इनमें से सिर्फ न्यूजीलैंड की टीम ही जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेल पाई। वहीं, इस साल वेस्टइंडीज के साथ प्रस्तावित मैच कोरोना संक्रमण की वजह से आखिरी वक्त पर रद्द कर दिया गया था।
इसलिए हम बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह से मिल एक बार फिर इंटरनेशनल मैच की मेजबानी मांगेंगे, क्योंकि पिछला मैच बिना वजह जयपुर से छिन गया था। इससे पहले आज हमने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ में स्टेडियम का दौरा भी किया है, जहां इंटरनेशनल मैच के आयोजन को लेकर तैयारियां देखी हैं, जो पूरी तरह दुरुस्त है।
क्रिकेट की भलाई के लिए करूंगा काम
वैभव गहलोत ने कहा कि पिछले 3 साल में मैंने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के लिए हर संभव कोशिश की है। जयपुर में इंटरनेशनल स्टेडियम के निर्माण शुरू हो चुका है। वहीं, जोधपुर में बरकतुल्लाह खान स्टेडियम अब इंटरनेशनल मैच के लिए तैयार हो चुका है। जबकि उदयपुर में भी नए स्टेडियम का काम शुरू होने वाला है।
इसके साथ ही नहीं खिलाड़ियों के लिए भी हर संभव सुविधा और इक्विपमेंट्स लाने की कोशिश की है। इसका असर है कि आईपीएल में राजस्थान की 11 खिलाड़ी खेल रहे हैं। वहीं, जिला स्तर पर भी खिलाड़ियों को बेहतर कोचिंग मिल रही है। ऐसे में अगर हमें फिर से मौका मिलता है। तो हम राजस्थान के क्रिकेट को एक नई दिशा देने की कोशिश करेंगे।
24 दिसंबर को वोटिंग
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के 6 पदों के लिए 3 साल बाद 24 दिसंबर को चुनाव आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए 20 दिसंबर को नामांकन दाखिल होगे। वहीं 23 दिसंबर को नामांकन वापसी होगी। इसके बाद 24 दिसंबर को सुबह 1:00 बजे तक वोटिंग और उसके बाद शाम 4:00 बजे काउंटिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस बार भी सीपी जोशी गुट की ओर से मुख्यमंत्री के बेटे वैभव गहलोत आरसीए अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे, जबकि वैभव के खिलाफ राजेंद्र सिंह नांदू गुट का प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतर सकता है।
ये भी पढ़ें
24 दिसंबर को RCA को मिलेगा नया अध्यक्ष:20 को नामांकन, 23 को नाम वापसी, जोशी गुट से वैभव गहलोत लड़ेंगे चुनाव
राजस्थान के खेल प्रेमियों का लंबा इंतजार खत्म हो गया है। लंबी जद्दोजहद के बाद अब 24 दिसंबर को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव आयोजित होंगे। आज मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील अरोड़ा ने चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है। जिसके तहत नए सिरे से वोटर लिस्ट जारी करने के साथ ही नामांकन, नाम वापसी के बाद 24 दिसंबर को वोटिंग के बाद काउंटिंग की जाएगी। (पूरी खबर पढ़ें)
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.