अगर आप बेरोजगार हैं, और जॉब की तलाश कर रहे हैं तो अगले 30 दिन में आपके पास 20 हजार से ज्यादा पदों पर जॉब के लिए ऑप्शन हैं। इसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक अप्लाई कर सकते हैं। सबसे खास बात है कि इन जॉब में आप 10 हजार से लेकर एक लाख रुपए 42 हजार तक की सैलरी हासिल कर सकते हैं।
ये जॉब भी UPSC, बैंक और CISF जैसे 10 बड़े विभागाें में निकली है। इसके लिए कैंडिडेट को अलग-अलग सिलेक्शन प्रोसेस से गुजरना होगा। रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन किया जाएगा। इनमें सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 250, CISF में 451, शिक्षा विभाग राजस्थान में 9712, UPSC में 1105, राजस्थान होमगार्ड में 3842, भारतीय पशुपालन निगम में 2526, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में 72, हाईकोर्ट में 550, वन विभाग में 2112 और वेस्टर्न कोल फील्ड्स में 135 पदों पर भर्तियां की जाएगी।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने ऑफिसर्स के 250 पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार 11 फरवरी तक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट Centralbankofindia.co.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। उम्मीदवार का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। 250 पदों में से 50 पद मुख्य प्रबंधक स्केल IV (मेन स्ट्रीम) और 200 वरिष्ठ प्रबंधक स्केल III (मेन स्ट्रीम) के होंगे।
आयु सीमा
भर्ती प्रक्रिया में मुख्य प्रबंधक पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। जबकि वरिष्ठ प्रबंधक पदों के लिए ऊपरी आयु सीमा 31 दिसंबर, 2022 को 35 साल है। हालांकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु में छूट दी गई है।
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए।
आवेदन शुल्क
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की भर्ती में आवेदन के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 850 रुपए के शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों और महिला उम्मीदवारों को भुगतान शुल्क से छूट दी गई है।
सिलेक्शन प्रोसेस
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की सिलेक्शन में रिटन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे करें अप्लाई
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कॉन्स्टेबल, ड्राइवर और ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर के 451 पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 10वीं पास उम्मीदवार CISF की ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.in पर जाकर 22 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद फिजिकल टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा।
सैलरी
भर्ती परीक्षा में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को पे-मैट्रिक्स लेवल -3, पे स्केल 21,700 रुपए से 69,100 रुपए तक सैलरी मिलेगी।
आयु
उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी, आदि) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। इनके अतिरिक्त, पुरुष उम्मीदवारों की हाईट 165 सेमी और महिला उम्मीदवारों की हाईट 155 सेमी से कम नहीं होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 100 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। हालांकि, आरक्षित वर्गों जैसे - एससी, एसटी, आदि के उम्मीदवारों और सभी महिला कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गई है।
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चााहिए।
सिलेक्शन प्रोसेस
कैसे करें आवेदन
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
सरकारी स्कूलों में टीचर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान के शिक्षा विभाग ने महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में 9712 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसमें 9108 पद नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए जबकि 604 पद TSP क्षेत्र के लिए हैं। इसके लिए उम्मीदवार शिक्षा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाकर 1 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। हालांकि शिक्षा विभाग की यह भर्ती संविदा के आधार पर की जा रही है।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
रीट लेवल-1, लेवल-2 में न्यूनतम 60 फीसदी अंक हासिल करने वाले उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। हांलाकि OBC, ईडब्लूएस और एससी, एसटी के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 55 फीसदी तय हैं।
सैलरी
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 16 हजार 900 रुपय से लेकर 29 हजार 600 रुपय तक सैलरी दी जाएगी।
आयु सीमा
शिक्षा विभाग द्वारा संविदा शिक्षक भर्ती में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की मिनिमम उम्र 21 साल होनी चाहिए। वहीं अधिकतम उम्र 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
वैकेंसी डिटेल्स
कुल 9712 पदों पर भर्ती होगीइनमे नॉन-टीएसपी एरिया में 9108 और टीएसपी एरिया में 604 पदों पर भर्ती होगी।
नॉन टीएसपी एरिया
टीएसपी एरिया
एप्लीकेशन फीस
उम्मीदवारों को 100 रुपए फीस ऑनलाइन जमा करना होगी। राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को फीस में छूट दी गई है।
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए पहले ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद उपलब्ध कराए गए भर्ती के लिंक पर जाकर आवेदन करना होगा।
सिलेक्शन प्रोसेस
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने से पहले नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें।
वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (WCL) ने 135 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इनमें माइनिंग सरदार के 107 और सर्वेयर के 28 पदों पर भर्ती होगी। जिसके लिए दसवीं पास उम्मीदवार 10 फरवरी तक WCL की ऑफिशियल वेबसाइट westerncoal.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
आयु सीमा
भर्ती प्रक्रिया में 18 से 30 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
सैलरी
माइनिंग सरदार के पद पर सिलेक्शन होने पर उम्मीदवार को हर महीने 31,852 रुपए और सर्वेयर के पद पर 34,391 रुपए सैलरी दी जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी, जो कुल 100 अंकों की होगी। परीक्षा का टाइम 90 मिनट का रहेगा।
कैसे करें आवेदन
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम 2023 के तहत 1105 पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 21 से 32 साल तक की उम्र के उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर 21 फरवरी तक अप्लाई कर सकते है। इसके बाद सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 28 मई जबकि मुख्य परीक्षा का आयोजन 15 सितंबर को आयोजित की जाएगी।
जानें कौन कर सकता है अप्लाई
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए भारत का नागरिक होना जरूरी है। मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री करने वाले छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 32 साल होनी चाहिए। हालांकि, कुछ श्रेणियों जैसे एससी, एसटी, ओबीसी, रक्षा सेवा कर्मियों और अन्य के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।
ऐसे करें अप्लाई
राजस्थान में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान सरकार ने होमगार्ड के 3842 पदों पर भर्तियां निकली है। इसके लिए आठवीं पास उम्मीदवार सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट home.rajasthan.gov.in या फिर sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आज से 11 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का सिलेक्शन फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
योग्यता
राजस्थान सरकार द्वारा होमगार्ड के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कक्षा 8वीं पास होना जरुरी है।
आयु सीमा
भर्ती प्रक्रिया में आठवीं पास होने के साथ ही उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। वहीं अधिकतम आयु सीमा 35 साल निर्धारित की गई है। हालांकि रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
फीस
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के लिए उम्मीदवार से 250 रुपए फीस वसूली जाएगी। जबकि एससी, ईडब्ल्यू, एमबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
3842 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया के बाद उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट, फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट, मेडिकल टेस्ट के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए क्लिक करें
भारत सरकार के भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड में 2526 पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिसके लिए 10वीं, 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार बीपीएनएल की ऑफिशियल वेबसाइट www.bharatiyapashupalan.com पर जाकर अप्लाई कर सकते है। जिसमे सिलेक्ट होने पर केंद्र अधीक्षक के 314, सहायक केंद्र अधीक्षक के 628, कार्यालय सहायक के 314, प्रशिक्षक के 942 और मल्टी टास्किंग स्टाफ के 628 पदों पर पोस्टिंग दी जाएगी।
शैक्षिक योग्यता
आयु सीमा
केंद्र अधीक्षक पदों के लिए 25 से 45 और मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए 21 से 30 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं अन्य पदों के लिए यह 21 से 40 साल है।
एग्जाम पैटर्न
ऐसे करें आवेदन
ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट और मल्टी-टास्किंग स्टाफ के 72 पदों पर वैकेंसी निकली है। इसके लिए 18 से 30 साल तक की उम्र के उम्मीदवार इनकम टैक्स की अधिकारिक वेबसाइट tnincometax.gov.in पर जाकर 6 फरवरी तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स
आयु सीमा भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पद के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि टैक्स असिस्टेंट, एमटीएस के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 27 साल होनी चाहिए।
सैलरी
इनकम टैक्स विभाग में निकली भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर सिलेक्ट होने पर 9300 से 34800 रुपए, जबकि टैक्स असिस्टेंट, MTS के पद पर जॉइन करने पर 5200 से लेकर 20200 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
पटना हाईकोर्ट में असिस्टेंट के 550 पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 18 से 37 साल तक की उम्र के ग्रेजुएट उम्मीदवार 07 मार्च तक अप्लाई कर सकते है। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
कैंडिडेट्स के पास किसी भी स्ट्रीम में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ में कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा भी जरूरी है।
आयु सीमा
18 से 37 साल। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।
एप्लीकेशन फीस
सैलरी
इन पदों पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटन एग्जाम, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के बाद होगा। सिलेक्ट हो जाने पर कैंडिडेट्स को पे लेवल 7 के मुताबिक महीने के 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये तक सैलरी मिल सकती है। साथ ही दूसरे एलाउंस भी दिए जाएंगे।
मध्यप्रदेश में फॉरेस्ट गार्ड और क्षेत्र रक्षक 2112 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार MPPEB की ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर 8 फरवरी तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। उम्मीदवारों का सिलेक्शन फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
इस भर्ती के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
एज लिमिट
उम्मीदवारों की उम्र 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
शारीरिक योग्यताएं
पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 163 सेंटीमीटर और सीने की चौड़ाई 79 सेंटीमीटर होनी चाहिए। इसके अलावा महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
फिजिकल टेस्ट
शारीरिक परीक्षा में पुरुष उम्मीदवारों को 4 घंटे में 25 किलोमीटर और महिला उम्मीदवारों को 4 घंटे में 14 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। वहीं पुरुष उम्मीदवारों को 2:00 मिनट 50 सेकंड में 800 मीटर दौड़ पूरी करनी होगी। इसके अलावा 7.26 किलोग्राम का गोला 20 फीट तक फेंकना होगा।
दोस्तों, आपकी क्वालिफिकेशन से कोई भर्ती मैच करती है। तो तुरंत अप्लाई करें। अगर आपका कोई भाई-बहन, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है। तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं। इसके साथ ही नौकरी और रोजगार से जुडी खबरों के बारे में जाने के लिए पढ़ते रहिये दैनिक भास्कर।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.