56 हजार वैकेंसी, डेढ़ लाख तक मिलेगी सैलरी:शिक्षा विभाग, बैंक, रेलवे सहित 10 विभागों में भर्तियां; 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

जयपुर3 महीने पहले

अगर आप बेरोजगार हैं, तो ध्यान रखिए अगले दो महीने में आपके पास 56 हजार से ज्यादा पदों पर नौकरी के लिए ऑप्शन हैं। इसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक अप्लाई कर सकते हैं। सबसे खास बात है कि इन जॉब में आप 18 हजार से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक की सैलरी हासिल कर सकते हैं।

ये जॉब भी शिक्षा विभाग, हेल्थ डिपार्टमेंट, सरकारी बैंक जैसे 10 बड़े विभागों में निकली हैं। इसके लिए कैंडिडेट को अलग-अलग सिलेक्शन प्रोसेस से गुजरना होगा। रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन किया जाएगा।

राजस्थान मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट में 3114, रेलवे में 2,422, शिक्षा विभाग में 48,000, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में 1760, बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 314 , दिल्ली यूनिवर्सिटी में 142, स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया में 100, CISF में 787, राजस्थान हाउसिंग बोर्ड में 258, IIT कानपुर में 131, पदों पर भर्तियां की जाएगी।

राजस्थान मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट ने 3114 पदों पर वैकेंसी निकली है। इनमें महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) के 1155, सहायक रेडियोग्राफर के 1015 और लैब टेक्नीशियन के 1044 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके लिए 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार 23 दिसंबर से 29 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। बता दें कि राजस्थान मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट ने ये सीधी भर्ती निकाली है। जिसके लिए अभ्यर्थी को कोई एग्जाम फाइट नहीं करना पड़ेगा। अभ्यर्थियों का चयन शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर किया जाएगा।

40 साल तक की उम्मीदवार कर सकेंगे आवेदन
लैब टेक्नीशियन, सहायक रेडियोग्राफर और ANM के लिए 18 से 40 साल तक की एजग्रुप के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। इनका चयन 10वीं, 12वीं में मिले अंक, डिप्लोमा में मिले अंक और अनुभव के आधार पर किया जाएगा।

योग्यता
रेडियोग्राफर और लैब टेक्नीशियन के लिए साइंस सब्जेक्ट से 12वीं पास या रेडियाग्राफी, लैब टेक्नीशियन डिप्लोमा कोर्स होना जरूरी है। इसके साथ इनका राजस्थान पैरा मेडिकल कौंसिल में रजिस्ट्रेशन जरूरी है। जबकि ANM के लिए 10वीं पास होने के साथ ही हेल्थ वर्कर का कोर्स और राजस्थान नर्सिंग काउंसिल में बी ग्रेड नर्स का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।
आयु सीमा
राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर और फार्मेसिस्ट के 3114 पदों पर 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। जबकि रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। वहीं उम्मीदवारों की आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मानकर की जाएगी।
ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया में राजस्थान स्वस्थ परिवार कल्याण संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट sihfwrajasthan पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
  • ऐसे में उम्मीदवार को सबसे पहले sihfwrajasthan पर क्लिक करना होगा। इसके बाद भर्ती के लिए एप्लिकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा। इसमें पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद मांगें गए सभी डॉक्यूमेंट अपलोड कर देने हैं।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवार को अपनी कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन फीस का भुगतान करन होगा। वहीं फीस जमा करने के साथ ही एप्लिकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है।
  • एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद भविष्य के लिए उसका प्रिंट-आउट निकाल सकते है।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने राजस्थान समेत देशभर में 314 पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके तहत आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, यूपी और पश्चिम बंगाल में अप्रेंटिसशिप की नियुक्ति की जाएगी। जिसके लिए 28 साल तक की उम्र के उम्मीदवार बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ऑफिशियल वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर 23 दिसंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरुरी है।

उम्र सीमा

भर्ती प्रक्रिया में 20 से 28 साल तक की उम्र के उमीदवार आवेदन कर सकेंगे।

स्टाइपेंड

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अप्रेंटिसशिप के दौरान प्रति माह 9000 रुपये स्टाइपेंड मिलेगा। यह अप्रेंटिसशिप एक साल की होगी।

आवेदन शुल्क

  • जनरल/इडब्लूएस/ओबीसी- 150 रुपये
  • एससी/एसटी- 100 रुपये
  • दिव्यांग- आवेदन फ्री

सिलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों का सिलेक्शन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। स्टेट वाइज मेरिट उम्मीदवारों के 12वीं या डिप्लोमा में मिले मार्क्स के प्रतिशत के आधार पर मेरिट बनेगी।

कैसे करें आवेदन

  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र की वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाएं।
  • होम पेज पर ‘Careers’ और फिर ‘Current Openings’ पर क्लिक करें।
  • अब ‘Online Application for Engagement of Apprentices, under Apprentices Act 1961 – Project 2022-23’ पर क्लिक करें।
  • उसके बाद ‘Apply Online’ पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारियां भरें।
  • भरी गई जानकारियों को वेरीफाई करें।
  • ‘Validate your details’ पर क्लिक करके एप्लिकेशन सेव कर लें।
  • अब ‘Proceed’ बटन पर क्लिक करें और ऐप्लिकेशन फॉर्म भरें।
  • उसके बाद ‘COMPLETE REGISTRATION’ पर क्लिक करें और एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें।

भर्ती नोटिफिकेशन लिंक

दिल्ली यूनिवर्सिटी के कालिंदी कॉलेज ने असिस्टेंट प्रोफेसर 142 पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 35 साल तक की उम्र के उम्मीदवार कालिंदी कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट kalindicollege.in पर जाकर 26 दिसंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स

  • वनस्पति विज्ञान-9
  • रसायन विज्ञान -11
  • वाणिज्य -04
  • कंप्यूटर साइंस -10
  • अर्थशास्त्र -11
  • अंग्रेजी -14
  • पत्रकारिता-8
  • पर्यावरण विज्ञान- 3
  • भूगोल- 13
  • हिंदी- 12
  • इतिहास- 9
  • गणित -11
  • संगीत – 01
  • भौतिकी -7
  • राजनीति विज्ञान – 6
  • संस्कृत- 6
  • जूलॉजी -7

शैक्षणिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से 55 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त हो। इसके साथ ही नेट या स्लेट की परीक्षा उत्तीर्ण की हो, या पीएचडी डिग्री हो।

सैलरी
असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर उम्मीदवारों को पे लेवल 10 के अनुसार 57,700 रुपए से लेकर 1,82,400 रुपए तक सैलरी दी जाएगी। वहीं 7वें केंद्रीय वेतन आयोग वेतन मैट्रिक्स के साथ सामान्य भत्ते भी मिलेंगे।

आवेदन शुल्क
डीयू की इस भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के साथ महिलाओं को भर्ती के लिए आवेदन शुल्क में छूट प्राप्त है।

आवेदन प्रक्रिया
कालिंदी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन फॉम इस वेब लिंक https://colrec.uod.ac.in से भरे जाएंगे। डीयू की इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 26 दिसंबर 2022 तक भरे जाएंगे।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें

आवेदन फॉर्म के लिए क्लिक करें

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने 1760 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट कैंडिडेट्स IOCL की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाकर 3 जनवरी तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। इसके बाद रिटन टेस्ट के आधार पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन किया जाएगा।

जिसमे सिलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दादर और नगर हवेली , दमन और दीव, पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, झारखंड, असम, सिक्किम, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में पोस्टिंग दी जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता

भर्ती प्रक्रिया में 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा

भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने लिए लिए कैंडिडेट्स का 18 से 24 साल की उम्र का होना जरुरी है।

सिलेक्शन प्रोसेस

1760 पदों के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

  • ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट www.iocl.com पर जाएं।
  • इसके बाद नया क्या है रिफाइनरी डिवीजन के तहत अप्रेंटिस पर जाएं।
  • इसके बाद,"विस्तृत विज्ञापन" पर क्लिक करें।
  • अब ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • इसके बाद उसका प्रिंट-आउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। आईआईटी कानपुर ने 131 पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा, नर्सिंग, एमबीबीएस समेत डिफरेंट डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार आईआईटी ऑफिशियलल वेबसाइट iitk.ac.in पर जाकर 9 जनवरी तक आवेदन कर सकते है।

वैकेंसी डिटेल्स

  • असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर – 4 पद
  • असिस्टेंट रजिस्ट्रार – 4 पद
  • मेडिकल ऑफिसर – 3 पद
  • जूनियर इंजीनियर – 10 पद
  • जूनियर टेक्निकल सुपरिन्टेंडेंट – 4 पद
  • फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर – 2 पद
  • स्टाफ नर्स – 4 पद
  • जूनियर टेक्नीशियन – 100 पद

योग्यता

  • असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर – सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन
  • असिस्टेंट रजिस्ट्रार – कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री
  • मेडिकल ऑफिसर – एमबीबीएस के साथ 3 वर्ष का एक्सपीरियंस
  • जूनियर इंजीनियर – सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन
  • जूनियर टेक्निकल सुपरिटेंडेंट – एग्रीकल्चर / सिविल /बायोइंजीनियरिंग /बायोटेक्नोलॉजी में एमएससी /बीटेक
  • पीटीआई – फिजिकल एजुकेशन में ग्रेजुएशन के साथ कोचिंग में डिप्लोमा
  • स्टाफ नर्स – 12वीं पास के साथ जनरल नर्सिंग में 3 वर्षीय कोर्स
  • जूनियर टेक्नीशियन – विभिन्न विषयों में ग्रेजुएशन।

सैलरी

  • असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, मेडिकल ऑफिसर – 56100 से 177500 रुपए
  • जूनियर इंजीनियर, जूनियर टेक्निकल सुपरिन्टेंडेंट, पीटीआई, स्टाफ नर्स – 35400 से 1,12,400 रुपए
  • जूनियर टेक्नीशियन – 21700 से 69100 रुपये

आयु सीमा

ग्रुप ए के लिए न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम 45 साल है। वहीं, ग्रुप बी के लिए यह 21 से 35 साल तक है।

आवेदन शुल्क

ग्रुप ए के लिए

सामान्य वर्ग-1000 रुपए

एससी और एसटी- 500 रुपए

ग्रुप बी के लिए

सामान्य और ओबीसी वर्ग- 700 रुपए

एससी, एसटी और महिला उम्मीदवार : कोई शुल्क नहीं देनी होगी।

नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें

स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया ने असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके तहत ग्रेड ‘ए’ के कुल 100 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसके लिए 28 साल तक की उम्र के उम्मीदवार स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट sidbi.in पर जाकर 3 जनवरी तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

योग्यता

उम्मीदवारों के पास लॉ, इंजीनियरिंग या किसी स्ट्रीम में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा

उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से ज्यादा और 28 साल से कम होनी चाहिए। उम्मीदवारों के उम्र की गिनती 14 दिसंबर 2022 से आधार पर की जाएगी।

आवेदन शुल्क

  • जनरल, ओबीसी और EWS वर्ग : 1100 रुपये
  • एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग : 175 रुपये

सैलरी

28,150 से लेकर 70,000 रुपये। इसके अलावा अन्य भत्तों का फायदा भी मिलेगा।

ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- sidbi.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Career के लिंक करें।
  • इसके बाद SIDBI invites Applications for Recruitment of Officers in Grade A General Stream 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर Apply के लिंक पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • आवेदन के बाद प्रिंट लेकर रखें।

ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें

भारतीय रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। रेलवे में 2,422 पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 24 साल तक की उम्र के 10वीं पास उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrccr.com पर जाकर 15 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रेलवे द्वारा निकली गई बम्पर भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन बिना परीक्षा के सीधे 10वीं के नंबर के आधार पर किया जाएगा।

वैकेंसी डिटेल्स

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की ओर से जारी इस भर्ती अभियान के तहत सेंट्रल रेलवे ऐप्रैंटिस के कुल 2422 पदों पर पोस्टिंग दी जाएगी।

  • सेंट्रल रेलवे के मुंबई क्लस्टर में कुल 1659 पदों पर पोस्टिंग दी जाएगी।
  • भुसावल क्लस्टर में 418 पदों पर पोस्टिंग दी जाएगी।
  • पुणे क्लस्टर में ऐप्रैंटिस के 152 पदों पर पोस्टिंग दी जाएगी।
  • सेंट्रल रेलवे के नागपुर क्लस्टर में 114 पदों पर पोस्टिंग दी जाएगी।
  • सोलापुर क्लस्टर में 79 पदों पर पदों पर पोस्टिंग दी जाएगी।

योग्यता

  • न्यूनतम आवश्यक योग्यता के तहत छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो।
  • उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई कोर्स पास होना चाहिए।
  • आवेदन करने के लिए न्यूनतम आवश्यक आयु 15 वर्ष है और ऊपरी आयु सीमा 24 वर्ष है।
  • आयु की गणना का आधार 1 मई, 2022 रखा गया है। रिजर्व कैटेगरी को नियमानुसार छूट दी गई है।
  • मैट्रिक और आईटीआई दोनों पाठ्यक्रमों में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त प्रतिशत अंकों का औसत लेकर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rrccr.com पर क्लिक करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Apprentice Recruitment के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद के लिंक पर Online application for Engagement of Apprentices under the Apprentices के ऑप्शन पर जाएं।
  • अगले पेज पर Registration के लिए मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
  • अब अप्लीकेशन फॉर्म भरें। आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंट आउट लेकर रखें।

सेंट्रल रेलवे नोटिफिकेशन

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा शिक्षा विभाग में 48,000 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए 21 दिसंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। 19 जनवरी तक यह प्रक्रिया चलेगी। वहीं 25 से 28 फरवरी तक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। हालांकि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में सिर्फ रीट पास कर चुके अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे।

बता दें कि शिक्षकों की भर्ती पंचायती राज अधिनियम के तहत की जा रही है। इसलिए इस भर्ती में 40% अंकों की अनिवार्यता लागू नहीं होगी। वहीं परीक्षा के बाद कट ऑफ (राज्य स्तरीय मेरिट) के आधार पर अभ्यर्थियों का सिलेक्शन किया जाएगा।

शिक्षक भर्ती परीक्षा में यह अभ्यर्थी हो सकेंगे शामिल

  • सामान्य-अनारक्षित (GEN) : 60 प्रतिशत (टीएसपी व नॉन टीएसपी)
  • अनुसूचित जनजाति (ST) : 55 प्रतिशत (नॉन टीएसपी), 36 प्रतिशत (टीएसपी)
  • अनुसूचित जाति (SC), ओबीसी, एमबीसी व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग : 55 प्रतिशत
  • समस्त श्रेणी की विधवा और परित्यक्ता महिलाएं एवं भूतपूर्व सैनिक : 50 प्रतिशत
  • दिव्यांग वर्ग : 40 प्रतिशत
  • सहरिया जनजाति : 36 प्रतिशत

जानिए- ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती प्रक्रिया

  • राजस्थान में ग्रेड थर्ड टीचर के कुल 48,000 पदों पर भर्ती होगी। इसमें लेवल-1 में 21,000 और लेवल-2 के 27,000 पद शामिल हैं।
  • लेवल-1 और लेवल-2 के लिए दो चरण में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें पहले चरण की परीक्षा सिर्फ पात्रता के लिए, जबकि दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन टीचर्स के सिलेक्शन के लिए किया जाएगा।
  • 23 और 24 जुलाई को आयोजित हुई पात्रता परीक्षा का रिजल्ट 29 सितंबर को जारी किया जा चुका है।
  • 29 सितंबर को पास किए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन के लिए 25 से 28 फरवरी तक एक और भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा सब्जेक्ट के आधार पर होगी।
  • मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए 21 दिसंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। जो 19 जनवरी तक चलेगी। इसमें रीट परीक्षा पास कर चुके कैंडिडेट्स ही आवेदन कर सकेंगे।

4 दिन आठ परियों में होगी परीक्षा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस बार लेवल-1 और लेवल-2 के 9 पारियों में 9 पेपर होंगे। इसलिए नॉर्मलाइजेशन की संभावना खत्म हो गई है। वहीं पेपर लीक होने पर भी बोर्ड को संबंधित विषय का ही पेपर रद्द करना पड़ेगा। इससे दूसरे विषयों के स्टूडेंट्स को परेशानी नहीं होगी, ना ही बोर्ड पर अतिरिक्त आर्थिक भार आएगा।

हालांकि चार दिन तक होने वाली परीक्षा में अधिकतम 8 पारियां हो सकती है। इसलिए आवेदन कि प्रक्रिया के बाद ही निर्णय लेंगे कि ऐसे कौन से दो विषय हैं। जिनकी परीक्षा एक ही पारी में साथ-साथ कराई जा सके।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कॉन्स्टेबल के 787 पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 10वीं पास उम्मीदवार CISF की ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.in पर जाकर 20 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके बाद फिजिकल टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा।

इन पदों पर होगी भर्ती

CISF द्वारा कॉन्स्टेबल के के पदों पर बम्पर वैकेंसी निकली है। जिसमें कुक, कॉब्लर, टेलर, बार्बर, वाशरमैन, स्वीपर, पेंटर, मेसन, प्लंबर, माली, वेल्डर के कुल 779 पद होंगे। जबकि कॉन्स्टेबल और बार्बर के 8 बैकलॉग पदों के साथ कुल 787 पदों पर भर्ती की जाएगी। 787 पदों में से 69 महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। जबकि 641 पुरुष उम्मीदवारों और 77 एक्स-सर्विसमेन के लिए आरक्षित रहेंगे।

​​​​सैलरी

भर्ती परीक्षा में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को पे-मैट्रिक्स लेवल -3, पे स्केल 21,700 रुपए से 69,100 रुपए तक सैलरी मिलेगी।

आयु

की उम्र 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी, आदि) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। इनके अतिरिक्त, पुरुष उम्मीदवारों की हाईट 165 सेमी और महिला उम्मीदवारों की हाईट 155 सेमी से कम नहीं होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 100 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। हालांकि, आरक्षित वर्गों जैसे - एससी, एसटी, आदि के उम्मीदवारों और सभी महिला कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गई है।

सिलेक्शन प्रोसेस

  • शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी)
  • डॉक्यूमेंटेशन
  • ओएमआर / सीबीटी में रिटन एग्जाम
  • स्किल टेस्ट (आशुलिपिक के लिए श्रुतलेख और प्रतिलेखन और हेड कांस्टेबल के लिए टाइपिंग टेस्ट)
  • मेडिकल टेस्ट

कैसे करें आवेदन

  • सीआईएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.in पर क्लिक करें।
  • लॉग इन पेज पर क्लिक करें।
  • "नया रजिस्ट्रेशन" बटन पर क्लिक करें।
  • जानकारी दर्ज करें।
  • 'फाइनल सबमिट' बटन पर क्लिक करें।

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड 30 साल बाद 311 पदों में से 258 पदों पर भर्ती के लिए एजेंसी हायर करने की तैयारी शुरू कर दी। इसके लिए बोर्ड प्रशासन ने एजेंसियों से प्रस्ताव (ईओआई) मांगे है। संभावना है कि जल्दी ही भर्ती प्रक्रिया शुरू कर अगले साल जुलाई तक इन सभी पदों पर भर्ती पूरी कर ली जाएगी। इन भर्तीयों के लिए रिर्टन एग्जाम करवाए जाएंगे। इसके अलावा शेष 53 राजपत्रित अधिकारियों के पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव आरपीएससी को भिजवाया जाएगा।

इन पदों पर होगी
हाउसिंग बोर्ड की ओर से जिन 258 पदों पर भर्ती की जाएगी उसमें 100 जेईएन, 50 जूनियर अकाउंटेंट, 50 जूनियर असिस्टेंट, 6 असिस्टेंट प्रोग्राम, 18 सूचना सहायक और 34 टाउन प्लानिंग शाखा (ड्राफ्टमैन) की पोस्ट पर भर्ती की जाएगी। वहीं आरपीएससी के माध्यम से 48 प्रोजेक्ट इंजीनियर (सीनियर), प्रोग्रामर 1 और असिस्टेंट टाउन प्लान के 4 पदों पर भर्ती करवाई जाएगी।

हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा ने इस भर्ती के लिए एक सेल का गठन किया था। इसमें चीफ इंजीनीयर जी.एस. बाघेला के अलावा फाइनेंस के डिप्टी एडवाइजर ओ.पी. बुटोलिया, एडिश्नल चीफ टाउन प्लानर अनिल माथुर, डिप्टी हाउसिंग कमिश्नर विजय अग्रवाल, ज्वाइंट डायरेक्टर (कम्प्यूटर) अनुज माथुर और विधि शाखा के डिप्टी सलाहकार सुरेश अग्रवाल को शामिल किया है। इसी कमेटी को भर्ती से संबंधित नियम-कायदे निर्धारित करने और भर्ती के लिए एग्जाम करवाने वाली एजेंसी का चयन करने का जिम्मा सौंपा गया है।

दोस्तों, आपकी क्वालिफिकेशन से कोई भर्ती मैच करती है। तो तुरंत अप्लाई करें। अगर आपका कोई भाई-बहन, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है। तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं। इसके साथ ही नौकरी और रोजगार से जुडी खबरों के बारे में जाने के लिए पढ़ते रहिये दैनिक भास्कर।