अगर आप बेरोजगार हैं, तो ध्यान रखिए अगले 30 दिन में आपके पास 61 हजार से ज्यादा पदों पर नौकरी के लिए ऑप्शन हैं। इसके लिए 8वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक अप्लाई कर सकते हैं। सबसे खास बात है कि इन जॉब में आप 10 हजार से लेकर एक लाख रुपए तक की सैलरी हासिल कर सकते हैं।
ये जॉब भी इंडियन पोस्ट ऑफिस, रेलवे और नेवी जैसे 8 बड़े पदों पर निकली है। इसके लिए कैंडिडेट को अलग-अलग सिलेक्शन प्रोसेस से गुजरना होगा। रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन किया जाएगा।
इनमें राजस्थान में सूचना सहायक के 2730, भारतीय डाक विभाग में 40,889, स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में 12,523, भारतीय रेलवे में 4,103, पंजाब सब-ऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड में 1,317, इंडियन नेवी में 275 , यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 42 और दिल्ली विश्वविद्यालय में 40 पदों पर भर्तियां की जाएगी।
राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी चयन बोर्ड ने प्रदेश में 2730 पदों पर सूचना सहायक की भर्ती निकाली है। जिसके लिए आज से 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर 25 फरवरी तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट, टाइपिंग टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।
सैलरी
सूचना सहायक भर्ती प्रक्रिया में रिटन टेस्ट, टाइपिंग टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के बाद सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 26 हजार 300 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
योग्यता
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विवि से कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर एप्लिकेशन, कंप्यूटर साइंस और तकनीकी या इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन, आईटी में ग्रेजुएश किया होना जरुरी है। इसके साथ ही उम्मीदवार की हिंदी और अंग्रेजी में प्रति मिनट कम से कम 20 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड भी होनी चाहिए। वहीं उन्हें हिंदी की देवनागरी लिपि में कार्य करने में सक्षम होना चाहिए।
पहली बार मिलेंगे ग्रेस नंबर
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड सूचना सहायक भर्ती परीक्षा में अनुग्रह के 3 नंबर तक देगा। बोर्ड या नियुक्ति करने वाला विभाग यह नंबर अपनी मर्जी से दे सकता है। इस भर्ती में चयन के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा में न्यूनतम 40% नंबर प्राप्त करने होंगे। ऐसे में अगर किसी अभ्यर्थी के इतने नंबर नहीं आए। तो बोर्ड अपने स्तर पर 3 नंबर तक दे सकता है। ताकि वह सिलेक्शन की दौड़ में शामिल हो सके। कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि अनुग्रह नंबर तभी मिलेंगे। जब भर्ती में योग्य अभ्यर्थी न मिल रहे हों और पद खाली रहने की नौबत आ रही हो।
आयु सीमा
सूचना सहायक भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल होनी जरूरी है। वहीं आरक्षित श्रेणी को 40 साल से ज्यादा का होने पर भी उम्मीदवार को शामिल होने की छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदन ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र (CSC) के माध्यम से करना होगा। जिसमें जनरल कैटेगरी, क्रीमीलेयर कैटेगरी के ओबीसी और अति पिछड़ा वर्ग के लिए 450 रुपए फीस रखी गई है। जबकि नॉन क्रीमीलेयर कैटेगरी के पिछड़ा,अति पिछड़़ा और आर्थिक कमजोर वर्ग के लिए 350 रुपए, विशेष योग्यजन और एससी-एसटी के लिए 250 रुपए और सालाना 2.50 लाख रुपए से कम आय वाले परिवार के कैंडिडेट के लिए भी 250 रुपए परीक्षा शुल्क रखा गया है।
ऐसे करें आवेदन
राजस्थान सूचना सहायक भर्ती 2023 नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें
राजस्थान सूचना सहायक भर्ती 2023 में अप्लाई करने के लिए क्लिक करें
भारतीय डाक विभाग ने 10वीं पास युवाओं के लिए मल्टी टास्किंग स्टाफ, ब्रांच पोस्ट मास्टर (बीपीएम), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (एबीपीएम) और डाक सेवक के 40,889 पदों पर भर्ती निकली है। जिसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर 16 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद उम्मीदवारों का सिलेक्शन दसवीं के नंबर केआधार पर मेरिट के जरिए किया जाएगा।
वैकेंसी डिटेल्स
योग्यता
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी भी होनी चाहिए।
आयु सीमा
डाक विभाग की भर्ती परीक्षा में 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी। वहीं आरक्षित वर्गों के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
सैलरी
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 10 हजार रुपए से लेकर 29 हजार 380 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण
ऐसे करें अप्लाई
भर्ती नोटिफिकेशन पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए क्लिक करें
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार के पदों के लिए संशोधित नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके तहत अब 12 हजार 523 पदों पर भर्तियां निकाली है। जिसमें शामिल होने के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आयोग की ऑफिशल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर 17 फरवरी तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। उम्मीदवारों को सिलेक्शन रिटन टेस्ट के साथ फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। जिसके लिए अप्रैल में सिलेक्शन टेस्ट का आयोजन किया जाएगा।
आयु सीमा
कांस्टेबल के पदों पर जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 27 साल होनी चाहिए। वहीं रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है। इनमें एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार को 5 साल की छूट दी गई है। जबकि ओबीसी उम्मीदवार को 3 साल की छूट मिलेगी।
योग्यता
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। उम्मीदवारों को 10वीं की परीक्षा 1 जनवरी 2023 से पहले पास करना भी जरूरी है।
सिलेक्शन प्रोसेस
आवेदन करने उम्मीदवार का सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ट एग्जाम होगा। एग्जाम 45-45 मिनट दो सत्रों में होगा। सत्र-1 में न्यूमेरिकल, मैथ्स, प्रोब्लम सोल्विंग, रीजनिंग के प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरे सत्र में जनरल अवेयरनेस और इंग्लिश लेंग्वेज व कॉम्प्रिहेंशन से प्रश्न पूछे जाएंगे। सत्र-2 में नेगेटिव मार्किंग होगी। जबकि सत्र-1 में नहीं।अब डिस्क्रिप्टिव पेपर-2 हटा दिया गया है। सत्र-2 में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक कटेगा। सत्र-1 में 60 अंक का होगा। जिसमें 20 सवाल पूछे जाएंगे। जबकि सत्र-2 में 75 अंक का होगा। जिसमें 25 सवाल पूछे जाएंगे। यानी हर सवाल तीन अंका का होगा।
हवलदार के पद के लिए उम्मीदवार का फिजिकल टेस्ट होगा
आवेदन शुल्क
भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), विकलांग व्यक्तियों (PwD), और पूर्व सैनिकों (ESM) को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।
इस तरह करें अप्लाई
संशोधित ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए क्लिक करें
बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने ऑफिसर्स कैडर के पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके तहत कुल 42 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें 3 पद मुख्य प्रबंधक (चार्टर्ड एकाउंटेंट), 34 वरिष्ठ प्रबंधक (क्रेडिट अधिकारी) और 5 प्रबंधक (क्रेडिट ऑफिसर) के पदों पर भर्ती होगी। जिसमें शामिल होने के लिए उम्मीदवार यूनियन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाकर 12 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
अप्लीकेशन फीस
ओबीसी : 850 रुपये
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी : 150 रुपये
सिलेक्शन प्रोसेस
इस प्रोसेस में ऑनलाइन एग्जाम/ ग्रुप डिस्क्शन /या पर्सनल इंटरव्यू शामिल होंगे।
ऐसे करें आवेदन
भारतीय रेलवे में 4103 पदों पर वैकेंसी निकली है। इसके लिए 24 साल तक की उम्र के 10वीं पास उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रेलवे द्वारा निकाली गई बंपर भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन बिना परीक्षा के सीधे 10वीं के नंबर के आधार पर किया जाएगा।
वैकेंसी डिटेल्स
योग्यता
ऐसे करें अप्लाई
इंडियन नेवी में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। नेवी के डाकयार्ड में ट्रेड अपरेंटिस के 275 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए दसवीं पास उम्मीदवार 2 जनवरी तक ऑफलाइन अप्लाई कर सकते है। इसके बाद 28 फरवरी को रिटन टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। जबकि 3 मार्च को रिजल्ट जारी होगा। इसके बाद इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के आधार पर उम्मीदवार का मेरिट के आधार पर सिलेक्शन किया जाएगा।
रिटन टेस्ट में ऑब्जेक्टिव टाइप के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें 20-20 प्रश्न जनरल साइंस और मैथमेटिक्स के होंगे। जबकि 10 प्रश्न जनरल नॉलेज के होंगे। प्रत्येक प्रश्न डेढ़ अंक का होगा। परीक्षा मिले अंकों के आधार पर मेरिट बनेगी। इस मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
इन पदों पर होगी भर्ती
योग्यता
कैसे करना है आवेदन
पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने ग्रुप सी फायरमैन और ड्राइवर के 1317 पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिसके तहत पंजाब 991 फायरमैन और 326 चालक, परिचालक पदों के साथ कुल 1317 पदों पर भर्तियां की जाएगी। जिसके लिए आठवीं पास से लेकर दसवीं पास उमीदवार आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर 28 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। हालांकि उम्मीदवार 3 मार्च, 2023 तक एप्लिकेशन फीस भरकर एप्लिकेशन फॉर्म पूरा कर सकते हैं।
आयु सीमा
पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की फायरमैन, ड्राइवर और ऑपरेटर के पद पर भर्ती के लिए आवेदक उम्मीदवार की आयु एक जनवरी, 2023 को 18 वर्ष से 37 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
योग्यता
फायरमैन पद के लिए शैक्षणिक योग्यता में आवेदक उम्मीदवार का कक्षा 10वीं यानी मैट्रिकुलेशन पास होना चाहिए। वहीं, ड्राइवर - ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए कक्षा आठवीं पास होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के पास पांच वर्ष पुराना हेवी मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
आवेदन शुल्क
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क 1000 रुपये है। जबकि पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये लागू है। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / ईडब्ल्यूएस और भूतपूर्व सैनिक और आश्रित श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 और 200 रुपये का शुल्क देना होगा।
ऐसे करें अप्लाई
दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के 40 पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए मास्टर डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट www.aryabhattacollege.ac.in पर जाकर 31 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। जिसमें सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 57 हजार 700 रूपए तक सैलरी दी जाएगी।
वैकेंसी डिटेल्स
क्वालिफिकेशन
आर्यभट्ट कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही जिन्होंने 19 सितंबर 1991 से पहले अपनी मास्टर डिग्री प्राप्त की है, उन्हें पीएचडी डिग्री में 5% की छूट (55% से 50% अंकों तक) मिलेगी।
अप्लीकेशन फीस
अनारक्षित, ओबीसी और ईडब्लूएस कैटेगरी : 500 रुपयेएससी, एसटी, दिव्यांग और महिला कैटेगरी : कोई शुल्क नहीं
सैलरी
असिस्टेंट प्रोफेसर का पे स्केल 7वें केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार, पे मैट्रिक्स में एकेडमिक पे लेवल-10 (एंट्री-पे 57,700/-) और कई अन्य अलाउंस शामिल हैं।
दोस्तों, आपकी क्वालिफिकेशन से कोई भर्ती मैच करती है। तो तुरंत अप्लाई करें। अगर आपका कोई भाई-बहन, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है। तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं। इसके साथ ही नौकरी और रोजगार से जुडी खबरों के बारे में जाने के लिए पढ़ते रहिये दैनिक भास्कर।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.