• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Jaipur
  • RK Mundra Will Be The New CWE Of Railways, Will Keep An Eye On The Work Of Ajmer, Bikaner And Jodhpur Workshops From Jaipur

रेलवे में तबादले:आर.के मूंदड़ा होंगे रेलवे के नए सीडब्ल्यूई, जयपुर से रखेंगे अजमेर, बीकानेर और जोधपुर वर्कशॉप के काम पर नजर

जयपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
आर.के. मूंदड़ा। - Dainik Bhaskar
आर.के. मूंदड़ा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश के निर्देश पर उप मुख्य कार्मिक अधिकारी ने रेलवे के दो मुख्य पदों पर तबादले किए है। इस आदेशों के तहत अजमेर वर्कशॉप के चीफ वर्कशॉप मैनेजर (सीडब्ल्यूएम) आर.के. मूंदड़ा को उत्तर पश्चिम रेलवे का नया चीफ वर्कशॉप इंजीनियर (सीडब्ल्यूई) बनाया है। वर्कशॉप में कार्य का अच्छा अनुभव और बेहतर परिणाम दिए जाने के कारण ही उन्हें जयपुर से अजमेर, बीकानेर और जोधपुर स्थित रेलवे की तीन वर्कशॉप पर निगरानी रखने की जिम्मेदारी सौंपी है। मूंदड़ा इंडियन रेलवे सर्विसेज ऑफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 1990 बैच के एसए ग्रेड के अधिकारी हैं। वहीं उनकी जगह अशोक कुमार अबरोल को अजमेर वर्कशॉप का नया सीडब्ल्यूएम बनाया है।

खबरें और भी हैं...