हेलिकॉप्टर से देखें जयपुर की खूबसूरती:RTDC ने जयपुर में शुरू की जॉय-राइड, धर्मेंद्र राठौड़ बोले- जल्द चलाएंगे क्रूज

जयपुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

जयपुर की खूबसूरती को आसमान से निहारने का पर्यटकों और जयपुराइट्स का सपना आज पूरा हो गया है। राजस्थान पर्यटन विकास निगम की ओर से जयपुर में आज से हेलिकॉप्टर जॉय राइड की शुरुआत हो गई है। जिसके तहत पर्यटक 5000 में 5 मिनट और 15,000 में 15 मिनट देकर हेलिकॉप्टर से जयपुर की खूबसूरती को निहार सकेंगे। कूकस स्थित शिव विलास होटल में बने हेलीपैड से हेलिकॉप्टर राइड की शुरुआत की गई। जिसकी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड पर बुकिंग की जाएगी।

आज दोपहर 2:00 बजे शिव विलास होटल में बने हेलीपैड से धर्मेंद्र राठौर पहली हेलिकॉप्टर जॉय राइड में सवार होकर जयपुर घूमने निकले। इस दौरान हेलिकॉप्टर आमेर फोर्ट, नाहरगढ़, जयगढ़, जल महल होता हुआ जयपुर के चारदीवारी इलाके में पहुंचा। जहां जंतर मंतर, सिटी पैलेस, गोविंद देव जी मंदिर और चारदीवारी की खूबसूरती देख फिर से यात्रियों को कूकस स्थित शिव विलास होटल लाया गया।

हेलिकॉप्टर जॉय राइड की शुरुआत के उद्योग मंत्री शकुंतला रावत और गुजरात कांग्रेस के प्रभारी विधायक रघु शर्मा भी मौजूद रहे।
हेलिकॉप्टर जॉय राइड की शुरुआत के उद्योग मंत्री शकुंतला रावत और गुजरात कांग्रेस के प्रभारी विधायक रघु शर्मा भी मौजूद रहे।

राजस्थान पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौर ने बताया कि इससे पहले हम जैसलमेर और अजमेर में भी हेलिकॉप्टर राइड की शुरुआत कर चुके हैं। वहां अच्छा रिस्पॉन्स आने के बाद अब हमने इसे जयपुर में शुरू किया है। हमें पूरी उम्मीद है कि यहां आने वाले सैलानी जयपुर की विरासत को आसमान से देखना पसंद करेंगे।

इसके साथ ही हम भविष्य में प्रदेश के दूसरे शहरों में भी जॉय राइड की शुरुआत करने के साथ ही धार्मिक हेलिकॉप्टर राइड भी शुरू करेंगे। जिसमें प्रदेश के प्रमुख मंदिरों को शामिल किया जाएगा। ऐसे में एक व्यक्ति एक दिन में खाटूश्यामजी से लेकर नाथद्वारा तक दर्शन कर सकेगा।