सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे BJP सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आंदोलन स्थगित कर दिया। सांसद और गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव के बीच बातचीत हुई। पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कराने समेत कई मांगों को लेकर किरोड़ी 12 दिन से धरना दे रहे थे। शनिवार को सांसद मीणा मांगों को लेकर जयपुर पहुंचे थे।
इससे पहले किरोड़ी ने अपनी ही पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया पर सवाल उठा दिए। उन्होंने कहा- पूनिया मुझसे मिलने आए थे। कहा था कि युवा मोर्चा प्रदेशभर में विरोध-प्रदर्शन करेगा। एक भी जगह आंदोलन नहीं हुआ।
उन्होंने कहा- जिस मुद्दे पर सतीश पूनिया के नेतृत्व में BJP को खड़ा होना था। मुझे दुख है, उस मजबूती से पूनिया और बीजेपी खड़ी नहीं हुई। पूनिया के पास राजस्थान बीजेपी की जिम्मेदारी है। वह पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष है। इस मामले पर बिल्कुल भी आक्रामक नजर नहीं आए। इस मामले पर मैंने आला नेताओं से भी बात की है। आरोपों काे लेकर पूनिया कुछ नहीं बोले।
सरकार के खिलाफ किरोड़ी ने मोर्चा खोल रखा था। जो पिछले 12 दिनों से जयपुर के आगरा रोड पर धरना दे रहे थे। शनिवार को मीणा अपने समर्थकों के साथ जयपुर के शहीद स्मारक के लिए रवाना हुए थे।
किरोड़ी जयपुर शहर के MI रोड पहुंचे। लालटेन और मोमबत्ती लेकर सड़कों पर सरकार को ढूंढने की कोशिश की। सांसद मीणा ने कहा- राजस्थान की सरकार गायब हो गई है। ऐसे में युवाओं के साथ आज सरकार को ढूंढ रहा हूं। ताकि युवाओं की लंबित मांगों को उन तक पहुंचा सकूं।
दोपहर में मीणा जयपुर कमिश्नरेट पहुंचे। यहां किरोड़ी और गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव के बीच बातचीत हुई। मीणा ने कहा- मांगों पर बातचीत हुई है। फिलहाल आंदोलन स्थगित कर दिया गया है।
31 जनवरी को धरने में पहुंचे थे पूनिया
31 जनवरी को प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया भी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा के साथ धरना स्थल पहुंचे थे। उसके बाद भी प्रदेश बीजेपी की ओर से इस पूरे मामले पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। जिससे नाराज होकर आज मीणा ने पूनिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।
7 दिन के लिए धरना किया स्थगित
जयपुर कमिश्नरेट में किरोड़ी और गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव के साथ बैठक हुई। जिसमें पिछले 12 दिनों से चल रहे धरने को 7 दिनों के लिए स्थगित करने का फैसला किया गया है। इस बैठक में मीणा की 4 में से 3 मांगों को पूरा करने का वादा किया गया है। मंत्री राजेंद्र यादव ने कहा कि डीजीपी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में जांच कमेटी 7 दिन बाद सांसद मीणा से बातचीत करेगी। जिसमें अब तक हुई कार्रवाई और दोषियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई की रिपोर्ट रखी जाएगी।
किरोड़ी की प्रमुख मांग
ये भी पढ़ें
वसुंधरा राजे बोलीं- मैं भगवान भरोसे हूं:बोलीं- 5 साल इतने कम होते हैं कि दौड़ कर काम करो तो भी पूरे नहीं होते
राजस्थान में चुनावी साल शुरू होने के साथ ही सियासी सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया। इसमें उन्होंने कहा- कभी-कभी लोग मजाक करते हैं। वो मेरे से कहते हैं कि ये वसुंधरा राजे हमेशा भगवान के भरोसे है। मैं तो कहती हूं, हां मैं भगवान भरोसे हूं। हम पूरा घर सजाकर छोड़ते हैं। फीता काटने का काम कांग्रेस करती है। (पूरी खबर पढ़ें)
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.