संविदा कर्मचारियों ने प्रियंका से की शिकायत:कहा, सरकार संविदा कर्मचारियों से किए वादो को नहीं कर रही पूरा

जयपुर3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

संयुक्त संविदा मुक्ति मोर्चा राजस्थान के पदाधिकारियों ने आज बूंदी में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान प्रियंका गांधी से मुलाकात की। यहां उन्होंने सरकार की ओर से संविदा कर्मचारियों को दी जा रही नई नियुक्ति की शिकायत करते हुए पुराने वादे पूरा नहीं करने का आरोप लगाया।

पदाधिकारियों ने प्रियंका को सरकार के बनाए "राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स 2022 के बारे में जानकारी दी और बताया कि सरकार ने चुनाव से पहले जो अपने घोषणा पत्र में वादा किया था सभी संविदा कार्मिकों को नियमित करने का वह नहीं किया जा रहा।

इसके बदले ये नया नियम लाकर सरकार पुराने संविदा कार्मिकों को नई ज्वाइनिंग देकर उन्हें नये नियुक्ति पत्र दे रही है। इस नियुक्ति पत्र में उन कर्मचारियों को काम से हटाने तक की डेट भी लिखी जा रही है।

यही नहीं कर्मचारियों के मानदेय में भी किसी प्रकार की कोई बढ़ोतरी नहीं की जा रही। जो कर्मचारी पिछले कई सालों से सरकारी विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे है उनके अनुभव और सर्विस अवधि को शून्य मानकर नए सिरे से उनकी ज्वाइनिंग करवाई जा रही है। इस पर प्रियंका गांधी ने अपने निजी सहायक को इस पूरी मामले का का एक विवरण नोट तैयार करके कर्मचारी संगठनों को मीटिंग के लिए दिल्ली बुलाकर बुलाने की बात कही। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि वे जल्द ही इस मामले में कोई न कोई विचार करेंगी।