बिल्डर पर सुरक्षा गार्ड की मौजूदगी में मारपीट:सत्यनारायण गुप्ता पर हुआ हमला,विद्याधर नगर थाना पुलिस ने दर्ज की शिकायत

जयपुर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

विद्याधर नगर इलाके में जेकेजे चौराहे के पास रविवार सुबह दिन दहाड़े कार सवार बदमाशों ने एक बिल्डर की कार को पहले टक्कर मारी और उसके बाद झगड़े करते मारपीट करके भाग गए। झगड़े के दौरान बदमाशों ने बिल्डर के ड्राइवर व सुरक्षा गार्ड की आंखों में स्प्रे कर दिया था।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची विद्याधर नगर थाना पुलिस ने बिल्डर व उनके ड्राइवर-सुरक्षा गार्ड को कांवटिया अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। इस संबंध में पीड़ित जैम्स कॉलोनी सेक्टर 3 निवासी सत्यनारायण गुप्ता ने विद्याधर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह सुबह करीब 11 बजे घर से निकले थे। कार उनका ड्राइवर कनकपुरा निवासी नवरंग सिंह शेखावत चला रहे थे। साथ में उनके सुरक्षा गार्ड गणेश नगर करधनी निवासी बृजपाल सिंह बैठे थे। इस दौरान जेकेजे चौराहे के पास पीछे से एक कार ने उनकी कार को टक्कर मारी। जिस ड्राइवर ने कार रोकी तो सुरक्षा गार्ड बृजपाल सिंह नीचे उतरकर पीछे गए तो एक युवक ने झगड़ा शुरु कर दिया और दूसरे युवक ने उनकी आंखों में स्प्रे कर दिया। उसके बाद ड्राइवर नीचे उतरकर गए तो बदमाशों ने उनके साथ भी मारपीट कर स्प्रे कर दिया। उसके बाद दो बदमाश आगे की तरफ आए और खिंचकर बिल्डर सत्यनारायण गुप्ता को नीचे पटककर मारपीट कर दी। उन्होंने बताया कि उनके पैर में तीन टांके आए है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर मौके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा देखना शुरू कर दिया हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि उन्हे अभी तक इस सम्बंध में कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं मिले हैं।