बैंक की नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। पंजाब नेशनल बैंक ने चीफ रिस्क ऑफिसर, चीफ टेक्निकल ऑफिसर और चीफ डिजिटल ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती केवल छह पदों के लिए है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो PNB की आधिकारिक साइट pnbindia.in पर जाकर 10 जनवरी की रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर होगी भर्ती
शैक्षणिक योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से संबंधित विषय में बैचलर या मास्टर डिग्री प्राप्त उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, कार्य अनुभव भी मांगा गया है। पोस्ट वाइज योग्यता की जानकारी नीचे दिए गए नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।
आयु सीमा
सभी पदों के लिए आवेदकों की उम्र 1 जुलाई 2021 को कम से कम 45 वर्ष और अधिकतम 55 वर्ष तक ही होनी चाहिए।
क्या है सिलेक्शन प्रोसेस
उमीदवारों के चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक स्क्रीनिंग शामिल है। इसके साथ ही जब कोई उम्मीदवार व्यक्तिगत इंटरव्यू के लिए रिपोर्ट करेगा, तो उसको सभी जानकारी और दस्तावेजों को पेश करना होगा। इस दौरान अभ्यर्थियों को अपने मूल डॉक्युमेंट्स भी पेश करने होंगे।
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार, आधिकारिक वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें और 10 जनवरी या इससे पहले संबंधित दस्तावेजों के साथ महाप्रबंधक-एचआरएमडी, पंजाब नेशनल बैंक, मानव संसाधन प्रभाग, पहली मंजिल, पश्चिम विंग, कॉर्पोरेट अधिकारी, सेक्टर -10, द्वारका, नई दिल्ली- 110075 पते पर भेज दें।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.