जयपुर में लोन ऐप्लिकेशन एजेंट के महिला को ब्लेकमेल करने का मामला सामने आया है। महिला को वॉट्सऐप मैसेज कर धमकी दे रहा है कि सेक्स साइड पर उसकी फोटो और मोबाइल नंबर डालकर बदनाम कर दूंगा। वैशाली नगर थाने में महिला ने बुधवार रात रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पुलिस ने बताया कि खातीपुरा निवासी 23 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि 22 नवम्बर को सुबह 10:30 बजे उसके मोबाइल पर वॉट्सऐप मैसेज आया। मैसेज करने वाले ने खुद को लार्ज टका लोन ऐप्लिकेशन से होना बता रखा है। उसने लिखा कि उसके पास उसकी पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, अकाउंट नंबर जैसी सूचना है। जिन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है।
पासपोर्ट फोटो पर BORKING FOR NIGHT SEX और मोबाइल नंबर लिखकर साइड पर डालने की धमकी दे रहा है। उसके मोबाइल नंबर सहित फोटो को सोशल मीडिया पर फैलाने की लगातार धमकी दे रहा है। परेशान होकर पीड़िता ने वैशाली नगर थाने जाकर मामला दर्ज करवाया। हेड कॉन्स्टेबल भंवर लाल जाट ने बताया कि जिस नंबर से महिला को ब्लैकमेल किया जा रहा है। वह इंटरनेट से जनरेट नंबर है। साइबर क्राइम टीम को इंटरनेट जनरेट नंबर सहित शिकायत भेज दी गई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.