श्याम नगर थाना इलाके में गुरुवार दोपहर तीन दिन पुराना नौकर घर में रखे जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गया। शाम को जब मकान मालिक घर पहुंचा तो घर की हालत देख कर घबरा गया। बेसुध हुए मकान मालिक जुगल किशोर शर्मा ने बताया कि घर से आरोपी नौकर विष्णु 40 लाख रुपए के जेवरात और लगभग डेढ़ लाख रुपए नगदी चोरी कर भाग गया। आरोपी ने घर के सबसे छोटे सदस्य की गुल्लक को भी नहीं छोड़ा। जानकारी मिलने पर श्याम नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नौकर की जानकारी मांगी तो मकान मालिक जुगल किशोर शर्मा के पास उसकी फोटो तक नहीं थी।
टिफिन सेंटर और पीजी चलाता है पीडित
निर्माण नगर स्थित ब्राइट फ्यूचर स्कूल के पास स्थित मकान नम्बर डी-68 में वारदात हुई। पीड़ित जुगल किशोर शर्मा पूर्व में ट्यूर एंड ट्रेवल्स का काम करता था। अब हाल में वह पीजी और टिफिन सेन्टर चलाता है। डी 68 मकान में वह अपनी पत्नी, बेटे-बेटी व बहू और दो वर्षीय पोते अंगद के साथ रहता है। वह गुरुवार दोपहर साढ़े 12 बजे जगतपुरा निवासी अपनी बहिन मंजू शर्मा के यहां पूरे परिवार के साथ भाई दूज मनाने गया था। शाम करीब 5बजे जब जुगल किशोर घर पहुंचा तो घर के ताले टूटे हुई मिले।
नौकर विष्ण धनदेरस के दिन आया था नौकरी मांगने
पीड़ित जुगल किशोर ने बताया कि धनतेरस के दिन उनके पास गुवाहटी निवासी विष्णु नाम का युवक नौकरी मांगने आया था। उन्होंने उसे नौकरी पर रखने से मना कर दिया तो वह जबरन मकान में साफ-सफाई करने लग गया। काम करने के बाद वह सामने ही एक अन्य पीजी में रहने चला जाना उसके मकान के प्रथम मंजिल पर दो नौकरानी तुलसी और सविता रहती है। दूसरी पर खुद रहता है और तीसरी मंजिल पर पढने वाले बच्चे पीजी में रहते हैं।
दीपावली के दिन देखे जेवर तो बनाया चोरी का प्लान
जुगल ने बताया कि दीपावली के दिन सभी महिलाओं ने जेवर पहने थे। इसी दौरान विष्णु ने महिलाओं के पास जेवरात देखे जिससे उसकी नीयत खराब हो गई थी। आरोपी ने आज दोपहर करीब सवा बजे घर में प्रवेश किया और नौकरानी तुलसी से कहा कि वह चली जाए। मैं घर का ध्यान रख लूंगा। इस पर तुलसी घर छोड़ कर चली गई। पीछे से आरोपी विष्णु ने बड़े आराम से मुख्य गेट का ताला तोड़ा और चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.