जयपुर में पुलिस ने एक शातिर किन्नर को पकड़ा है। जो अकेले ही बुलेट बाइक पर घूमकर सूने फ्लेटों को निशाना बनाता है। शबाना किन्नर पिछले तीन साल में करीब 36 से ज्यादा चोरी व नकबजनी की वारदातें कर चुका है। जो कुछ साल पहले तक अन्य किन्नरों के साथ मांगकर अपनी जिंदगी बिताता था। शानो-शौकत से जिंदगी जीने के शौकीन शबाना ने चोरी करना शुरू कर दिया। गैंग के साथ मिलकर चोरियां करने के बजाए शबाना अकेले ही सूने फ्लेटों को निशाना बनाता है। उसको पांच दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। शबाना किन्नर दिन में दोपहर 12 से शाम 4 बजे के बीच वारदात करता है, क्योंकि इस अवधि में कॉलोनियों में सूनसान रहती है। आवाजाही भी रहती है।
डीसीपी (पश्चिम) ॠचा तोमर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शबाना किन्नर (25) हसनपुरा सी, सदर जयपुर का रहने वाला है। शबाना किन्नर कॉलोनियों में सूने फ्लेटों में दिन में ही पेचकस से खिड़की की ग्रिल खोलकर घर में सेंधमारी करता है। वह मकान में चोरी के दौरान किसी भी प्रकार का सामान नहीं बिखेरता है। उस सामान को वहीं वापस रखकर जमा देता है।
पुलिस पड़ताल में सामने आया है कि शबाना पहले साथी किन्नरों के साथ मांगकर अपनी आजीविका चलाता था। करीब एक साल से वह बुलट बाइक पर कॉलोनियों में घूमकर वारदात करता है। इससे पहले वह सामान्य बाइक रखता था। सिर्फ फ्लेटों में सिर्फ सोने-चांदी के आभूषण और नकदी ही चुराता था। इसके अलावा कुछ और नहीं चुराकर भागता था।
13 नवंबर को शादी में गया था परिवार, पीछे से गहने व नकदी चुराकर भाग निकला
पुलिस ने बताया कि चित्रकूट स्कीम में रहने वाले 63 वर्षीय राघवेंद्र वार्षणेय ने मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि वह परिवार के साथ उदयपुर में अपने भांजे की शादी में शामिल होने गए थे। वे 13 नवंबर को घर के ताले लगाकर निकले थे। इसके बाद 15 नवंबर को शाम को फ्लेट पर लौटे तब पलंग कुछ अलग जगह रखा हुआ नजर आया। संदेह होने पर राघवेंद्र ने तुरंत अलमारियों के लॉकर खोले। तब डिब्बियों में रखे सोने चांदी के आभूषण गायब मिले। नकदी भी चोरी हुई थी। इस पर राघवेंद्र ने चित्रकूट थाने में केस दर्ज करवाया।
सीसीटीवी फुटेज में नजर आए बाइक के नंबरों से चोर तक पहुंची पुलिस
वारदात के बाद डीएसटी प्रभारी इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह राठौड़, सबइंस्पेक्टर वासुदेव, कांस्टेबल संदीप व सुरेंद्र सहित डीएसटी के कांस्टेबल मोहम्मद इस्लाम व रामेश्वर की टीम गठित की गई। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरु कर दिया। तब बुलट बाइक नजर आई। इसके नंबरों के आधार पर पुलिस एक व्यक्ति के पास पहुंची। उसने बताया कि वह इस बाइक को बेच चुका है। पड़ताल में पुलिस अन्य व्यक्ति तक पहुंची तब पता चला कि उसने एक किन्नर को करीब एक साल पहले बुलट बाइक बेची थी। तब शबाना का नाम सामने आया। इस पर पुलिस टीम ने उसे पकड़कर पूछताछ की जिसमें चोरी करना बताया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.