बहुत दिनों बाद जयपुर का कोई सिनेमाघर हाउसफुल नजर आया। यहां तक की दर्शक सिनेमाघरों की स्क्रीन तक पहुंचकर अपनी दीवानगी को जाहिर करते दिखे। जयपुर के राजमंदिर सिनेमाघर में कुछ इस तरह का नजारा देखने को मिला। यहां शाहरुख खान के फैन क्लब एसआरके यूनिवर्स के जयपुर चैप्टर के मेम्बर्स ने फर्स्ट डे का पहला शो पूरा बुक किया और इसमें प्रदेशभर के शाहरुख खान के फैंस को आमंत्रित किया गया।
इसमें बड़ी संख्या में लोग फिल्म को देखने पहुंचे। फिल्म के पहले सीन से लेकर गानों पर यंगस्टर्स का खासा क्रेज और दीवानगी नजर आई। झूमे जो पठान गाने पर तो दर्शक अपनी सीट से उठकर खड़े होकर नाचने लगे, 40—50 दर्शक को स्क्रीन के पास पहुंचकर नाचने लगे। सिनेमाघर संचालकों की माने तो इस तरह का नजारा कई साल बाद देखने को मिला है। कोविड के बाद सिनेमाघरों को ऐसी ही बड़ी फिल्म की उम्मीद थी और उसमें पठान ने बूस्टर डोज का काम किया है।
क्लब के जयपुर एडमिन प्रियांशु शर्मा ने बताया कि शाहरुख की मूवी पठान का हम काफी समय से इंतजार कर रहे थे और अब यह इंतजार खत्म हो गया है। हमने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल के सहयोग से पहले दिन का सुबह 9.30 बजे का पूरा शो बुक किया है, अमूमन अब सुबह के समय फिल्म का शो नहीं होता है, लेकिन हमारी रिक्सवेस्ट पर सुबह जल्दी का शो मिल गया है।
इस दौरान फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर राजबंसल के साथ राजमंदिर के मैनेजर अशोक राठौड़ भी फैंस का हौसला बढ़ाते नजर आए। राज बंसल ने कहा कि पठान को लेकर देशभर में खासा क्रेज दिख रहा है। यह रिकॉर्ड ओपनिंग के साथ बॉक्स आॅफिस पर वापसी हो रही है। जिस तरह से शाहरुख के फैंस दुनियाभर में पूरे शो बुक करवा रहे है, ऐसा नजारा कई साल पहले आता था। शाहरुख कई साल बाद स्क्रीन पर आ रहे है, ऐसे में दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट ज्यादा है। जोधपुर के कमलेश सिंह ने बताया कि हम चार साल से एसआरके की मूवी का वेट कर रहे थे। इस शो में 900 से ज्यादा लोग हिस्सा लेने पहुंचे। इसमें फैंस अपनी फैमिली के साथ हिस्सा लेने आए।
26 का शो भी किया बुक
प्रियांशु ने बताया कि एसआरके यूनिवर्स की टीम ने 26 जनवरी को भी पूरा शो बुक किया है। इसमें रेज एनजीओ के 100 बच्चे भी एसआरके की मूवी देखेंगे। इसके साथ ही हमने पत्रिका गेट पर एसआरके स्केटिंग मार्च इवेंट भी रखा है, जहां शाहरुख खान के गानों पर प्लेयर्स स्केटिंग करते नजर आएंगे। प्रियांशु ने बताया कि एसआरके यूनिवर्स की ओर से जयपुर में पिछले साल 17 नवंबर को ओम शांति ओम मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई। पूरे भारत में जयपुर समेत 17 शहरों ने ओम शांति ओम का स्पेशल शो आयोजित किया था। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की पिछली तीनों फिल्मे सुपर हिट रही और शाहरुख खान की अगली फिल्म पठान है, जो दीपिका के साथ 25 जनवरी 2023 को आ रही हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.