रीजनल सिनेमा किसी भी राज्य की संस्कृति का प्रतिनिधित्व करता है और वहां की प्रतिभाओं को टैलेंट दर्शाने का मंच प्रदान करता है। इसी विचार को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित किए गए दसवें राजस्थान फिल्म फेस्टिवल में राजस्थानी सिनेमा के साथ-साथ देशभर के अन्य रीजनल सिनेमा की बहुमुखी प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया।
मान पैलेस में आयोजित भव्य अवॉर्ड सेरेमनी में विभिन्न श्रेणियों के अवॉर्ड प्रदान किए गए। प्रसिद्ध अभिनेता संजय मिश्रा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। तुषार कपूर, महिमा चौधरी व कोमल नाहटा जैसी शख्सियतों द्वारा अवॉर्ड नाइट की मेजबानी की गई, जहां सभी श्रेणियों के अवॉर्ड दो उप-श्रेणियों (राजस्थानी व अन्य रीजनल सिनेमा) में प्रदान किए गए।
राजस्थानी सिनेमा श्रेणी में 'शंखनाद' को बेस्ट फिल्म, फिल्म के मुख्य हीरो श्रवण सागर को बेस्ट एक्टर व संतोष के. मिश्रा को बेस्ट राइटर का अवॉर्ड दिया गया। 'वचन' के लिए ज्योति शर्मा को बेस्ट एक्ट्रेस व अमन राठौड़ को बेस्ट नेगेटिव कैरेक्टर; 'प्यारो बाबुल' के लिए फिरोज खान को बेस्ट डायरेक्टर और 'बाबुल थारी लाडली' के लिए राज जांगिड़ को बेस्ट सपोर्टिंग कैरेक्टर का अवॉर्ड प्रदान किया गया।
अन्य रीजनल सिनेमा कैटेगरी में गुजराती फिल्म 'हेल्लारो' को बेस्ट फिल्म व अभिषेक शाह को बेस्ट डायरेक्टर; 'सूफना' के लिए तानिया को बेस्ट एक्ट्रेस, बी प्रांक को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर व जानी को बेस्ट लिरिक राइटर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। 'असुरन' के लिए केन करूणास को बेस्ट सपोर्टिंग कैरेक्टर व धनुष को बेस्ट मेल सिंगर; 'कान भट्ट' के लिए अरुण वर्मा को बेस्ट सिनेमेटोग्राफर; 'टिफिन 21' के लिए महालक्ष्मी अय्यर को बेस्ट फीमेल सिंगर; फिल्म 'जी' के लिए अभिमन्यु सिंह को बेस्ट नेगेटिव कैरेक्टर और 'किस्मत 2' के लिए जगदीप सिद्धू को बेस्ट राइटर का अवॉर्ड दिया गया। 'असुरन' के धनुष व 'राती सारी सारी जाउची' के राज राजेश्वर के बीच बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड टाई रहा।
अवॉर्ड सेरेमनी के बीच-बीच में निर्भय वाधवा, श्रवण सागर, चारू असोपा, हनी ट्रूपर, रिनी चंद्रा, कोमल शर्मा, अंजलि कंवर व तमिल अभिनेत्री मीनाक्षी गोस्वामी जैसे कलाकारों की डांस प्रस्तुतियों को दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.