जयपुर में तंत्र विद्या के बहाने महिलाओं से लूट:परिवार के सदस्यों की अकाल मृत्यु का दिखाते भय, उत्तराखंड की गुडबाजी गैंग करती वारदात

जयपुर5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
गलतागेट थाना पुलिस ने तंत्र विद्या के बहाने महिला से गहने-कैश लूटने वाले उत्तराखण्ड की गुडबाजी गैंग के बदमाश इकबाल अली को अरेस्ट किया है। - Dainik Bhaskar
गलतागेट थाना पुलिस ने तंत्र विद्या के बहाने महिला से गहने-कैश लूटने वाले उत्तराखण्ड की गुडबाजी गैंग के बदमाश इकबाल अली को अरेस्ट किया है।

जयपुर पुलिस ने उत्तराखंड की गुडबाजी गैंग के बदमाश को अरेस्ट किया है। गैंग के बदमाश तंत्र विद्या का डर दिखाकर महिलाओं से गहने-कैश लूट की वारदात को अंजाम देते है। गलतागेट थाना पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने के साथ ही गैंग के फरार बदमाशों की तलाश कर रही है।

DCP (नॉर्थ) परिस देशमुख ने बताया कि गुडबाजी गैंग के बदमाश इकबाल अली (27) पुत्र मोहम्मदीन निवासी गदरपुर उधमसिंह उत्तराखण्ड को अरेस्ट किया गया है। गैंग के बदमाश तंत्र विद्या का डर दिखाकर सुनसान जगह पर मिलने वाली महिला से गहने-कैश लूट की वारदात को अंजाम देते थे। प्लानिंग के तहत गैंग के बदमाश अपने ठिकानों से बाइक लेकर निकलते। सुनसान जगह पर अकेली महिला को चिन्हिृत करते।

गैंग का एक बदमाश उस महिला से बातचीत कर बातों में घुमराह करता। अपने आपको हरिद्वार-वृंदावन से आने की बताकर सम्मोहित कर उसकी और परिवार की हिस्ट्री जान लेता। इसके बाद परिवार के सदस्यों की अकाल मृत्यु का भय दिखाकर माताजी की पूजा-पाठ एवं यात्रा 51 कदम चलने की कहकर गहने, कैश और कीमती सामान लूटकर फरार हो जाते थे।

मोबाइल लोकेशन से पकड़ा बदमाश
दरअसल, 3 दिसम्बर को गलतागेट थाने में घाटगेट निवासी बीना मीणा (30) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। दोपहर करीब 2 बजे वह अपने तीन साल के बेटे के साथ डेयरी बूथ पर सामान खरीदने जा रही थी। RAC गेट के पास पीछे से दो आदमी आए। डरा-धमकाने के साथ ही धारदार हथियार दिखाकर सोने का मंगलसूत्र, टॉप्स, अंगूठी, 400 रुपए और मोबाइल लूट ले गए।

पुलिस ने CCTV फुटेजों के साथ ही मोबाइल लोकशन को खंगाला। मोबाइल लोकेशन के आधार पर दबिश देकर आरोपी इकबाल अली को अरेस्ट किया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने दिसम्बर 2022 में वैशाली नगर और आमेर इलाके में इसी तरह की वारदात करना स्वीकार किया है।