CGST के सुपरिंटेंडेंट और इंस्पेक्टर 5 हजार लेते ट्रेप:वीकेआई में सीकर एसीबी की टीम ने की ट्रेप की कार्रवाई, आवास व अन्य ठिकानों पर सर्च जारी

जयपुर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

वीकेआई में स्थित सीजीएसटी रेंज-13 के सुपरिंटेंडेंट और इंसपेक्टर को सीकर एसीबी की टीम ने 5हजार रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं। एडीजी एसीबी हेमंत प्रियदर्शी ने बताया- सीकर का रहने वाली पीड़ित सीकर एसीबी चौकी में पहुंचा। सीजीएसटी के अधिकारियों के बारे में शिकायत दी।

पीड़ित ने बताया- उसकी ऑनलाइन कपड़ों का बिजनेस फर्म का टी.सी.एस. का बकाया 62 हजार रुपए भुगतान करने की एवज में 5 हजार रुपए एवं सी.जी.एस.टी. इनपुट का सर्विस टैक्स बकाया राशि करीब 10 लाख रुपए का भुगतान करने की एवज में 50 हजार की रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा हैं। इस पर सीकर टीम को निर्देश दिए गए की वह ट्रेप की कार्रवाई को करें।

एसीबी ने पहले मांग का सत्यापन कराया फिर और ट्रेप की कार्रवाई को अंजाम दिया। सीकर एसीबी की टीम ने जयपुर के वीकेआई में स्थित सीजीएसटी के कार्यालय में पहुंच कर 5हजार रुपए की राशि लेने के मामले में रामनिवास सिरोवा सुपरिंटेंडेंट एवं शैलेन्द्र कुमार इन्सपेक्टर, सी.जी.एस.टी. रेंज-13, विश्वकर्मा इंडस्ट्री एरिया को ट्रेप किया।

दोनों ही अधिकारियों के ठिकानों पर हो रहा सर्च

एसीबी ने आज ट्रेप की कार्रवाई को करने के बाद दोनों ही अधिकारियों के चार ठिकानों पर सर्च करना शुरू कर दिया हैं। आरोपियों के ठिकानों से मिल रही सम्पत्ति और कागजों की जांच की जा रही हैं। जयपुर की भी एक टीम को सीकर की टीम के साथ लगा कर सर्च किया जा रहा हैं।

खबरें और भी हैं...