कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन सस्ता हुआ सोना:200 रुपए टूटे चांदी के दाम, बाजार में लौटी रौनक

जयपुर9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
फाइल फोटो।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर की कीमत में हो रहे बदलाव का असर सोने और चांदी पर भी नजर आने लगा है। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन स्टैंडर्ड सोने की कीमत में 100 रुपए, जबकि चांदी प्रति किलो की कीमत में 200 रुपए की कमी आई है। सर्राफा व्यापारियों के अनुसार कीमतों में बदलाव का यह दौर आगे भी जारी रहेगा। हालांकि 1 सप्ताह बाद सोने और चांदी दोनों की कीमत में एक बार फिर इजाफा होने की संभावना है।

सर्राफा कमेटी की और से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत घटकर 52 हजार 350 रुपए पर आ गई है। जबकि 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत सोने की कीमत 50 हजार 200 रुपए पहुंच गई है। जबकि सोना 18 कैरेट 42 हजार 200 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 33 हजार 900 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत घटकर 62 हजार 800 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।

सर्राफा व्यापारी प्रेम सोनी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में हो रहे बदलाव की वजह से राजस्थान में भी सोने और चांदी की कीमत कम हुई है। जिसका सीधा असर बाजार पर नजर आ रहा है। यही वजह है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार निवेशक सोने और चांदी में निवेश कर रहे हैं। जिससे घरेलू बाजार में ग्राहकों की रौनक देखने को मिल रही है। सोनी ने बताया कि अगले 1 सप्ताह में सोने और चांदी की कीमत में फिर से इजाफा होने की संभावना है। ऐसे में सोना 55,000 जबकि चांदी 65,000 को पार कर सकती है।

खबरें और भी हैं...