मेडिकल शॉप में बैठे दुकानदार पर 2 बदमाशों ने हमला बोल दिया। वह कुछ समझ पाता, इससे पहले ही उस पर थप्पड़ बरसाने लगे। कई घूंसे भी जड़ दिए। इतना ही नहीं। एक बदमाश हेलमेट पहनकर दुकान में घुसा था। उसने अपना हेलमेट उतारा और उसी से दुकानदार पर वार करने लगा। कुछ देर बाद दोनों बदमाश वहां से भागे। उनका एक साथी बाहर बाइक के पास खड़ा था। हंगामा देखकर लोगों ने दौड़ा लिया। एक बदमाश को पकड़कर लोगों ने पुलिस को सौंप दिया है। मामला जयपुर का है।
23 नवंबर की रात करीब 11 बजे की यह घटना है। मुरलीपुरा क्षेत्र के वैद्य जी चौराहे पर योगेश शर्मा (37) की मेडिकल शॉप है। उनका घर भी पास में ही है। बुधवार की रात वह दुकान पर अकेले थे। इतने में दुकान के बाहर एक बाइक आकर रुकी। उस पर तीन युवक सवार थे। एक युवक बाहर ही रह गया और 2 दुकान के अंदर आ गए। अंदर घुसते ही योगेश को कुर्सी से उठाया और थप्पड़-घूंसे मारने लगे। एक ने तो अपना हेलमेट उतार लिया और कई वार किए। करीब 36 सेकेंड बाद दोनों वहां से निकल लिए। योगेश ने खुद को संभाला और दुकान के कोने में रखे डंडे को लेकर बदमाशों के पीछे दौड़े।
कुर्सी पर बैठे दुकानदार को मारने लगे थप्पड़
ACP (झोटवाड़ा) प्रमोद स्वामी ने बताया कि शॉपकीपर योगेश ने दुकान में घुसे लड़कों को बाहर खिड़की से दवाई लेने को कहा थी। तभी दोनों बदमाशों ने हमला कर दिया। पूरी घटना दुकान की सीसीटीवी में कैद हो गई है।
डंडा लेकर पकड़ने भागा दुकानदार
दुकानदार योगेश बदमाशों को पकड़ने के लिए चिल्लाते हुए डंडा लेकर पीछे भागा। भागते हुए बदमाशों ने हेलमेट से वार कर गेट का शीशा भी तोड़ दिया। शोर-शराबे की आवाज सुनकर स्थानीय लोग इकट्ठे हो गए। बाइक पर बैठकर भागने की कोशिश के दौरान भीड़ ने एक बदमाश को पकड़ लिया। उसके दो साथी बाइक लेकर वहां से भाग निकले। बदमाशों को पकड़ने के साथ लोगों ने बाइक से उनका पीछा भी किया, लेकिन वह तेजी से गलियों से निकल गए। पकड़े गए बदमाश की लोगों ने पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पड़ोसी से चल रहा झगड़ा
पीड़ित योगेश ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी से उसका झगड़ा चल रहा है। झगड़े के चलते ही अक्सर पड़ोसी से कहासुनी होती रहती है। उसे शक है कि बदला लेने के लिए पड़ोसी ने ही लड़कों को उसको पीटने के लिए भेजा। पकड़े गए बदमाश से पूछताछ के साथ ही पुलिस फरार हमलावरों की तलाश कर रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.