बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने जयपुर के अपने फैन बलराम सिंह शेखावत को किया वादा पूरा किया। बलराम के बुलाने पर 10 मिनट में उसके फूड कॉर्नर पर पावभाजी खाने पहुंच गए। शनिवार रात करीब 8 बजे सोनू के पहुंचते ही फैंस की भीड़ लग गई। सूद ने बलराम के हाथ से बनी पावभाजी खाने के लिए कहा। जैसे ही बलराम सोनू के लिए पावभाजी बनाने लगे, सोनू ने कहा- 'भैया, थोड़ा घी ज्यादा डालना।' इसके बाद बलराम ने शानदार पावभाजी बनाकर सोनू सूद को खिलाई। सोनू ने इसकी जमकर तारीफ की।
पूरी कहानी 2 साल पहले शुरू हुई थी। जयपुर के बलराम सिंह शेखावत भी कोरोना काल में लोगों की मदद करने वाले एक्टर सोनू सूद के फैन हो गए। उन्होंने सोनू सूद के नाम पर जयपुर के टोंक रोड, देव नगर कमल एंड कंपनी के सामने फास्ट फूड सेंटर खोला। जयपुर के सत्येंद्र सिंह ने सोशल मीडिया के जरिये इस फास्ट फूड सेंटर का फोटो ट्वीट करते हुए सोनू सूद को टैग किया। इस पर रिप्लाई करते हुए सोनू सूद ने कमेंट किया कि 'खाना खिलाओगे।' इसका जवाब देते हुए सत्येंद्र सिंह ने लिखा कि 'सर आपका ही है, जब भी जयपुर आओ।'
शनिवार को सोनू सूद जयपुर पहुंचे थे। इसकी जानकारी फूड कॉर्नर के मालिक बलराम को भी मिल गई। बलराम ने सोनू को दो साल पुराना वादा याद दिलाते हुए ट्वीट किया। सोनू ने लिखा- 10 मिनट में पहुंच रहा हूं। इसके बाद वादे को पूरा करने के लिए बलराम के फूड कॉर्नर पर पहुंचे। यहां अपने फैंस के साथ फोटो भी खिंचवाई।
इसके बाद जयपुर निवासी विकास कुमार गुप्ता ने 15 जनवरी 2021 को इस फास्ट फूड सेंटर का वीडियो बनाकर ट्वीट किया। इस ट्वीट के जरिए विकास कुमार ने सोनू सूद से पूछा कि 'सर खाने के लिए जयपुर कब आ रहे हैं? बलराम सिंह शेखावत आपका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।' इस ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए सोनू सूद ने कमेंट किया कि 'एक दिन जरूर आऊंगा भाई, पावभाजी में मक्खन बस थोड़ा ज्यादा डाल देना।'
सोनू सूद जयपुर मैराथन में शामिल होने के लिए शनिवार को जयपुर आने वाले हैं। जैसे ही इसकी जानकारी बलराम को मिली, उन्होंने सोनू सूद को टैग ट्वीट करके याद दिलाते हुए लिखा कि "सर आपने मुझे वादा किया था कि जब भी जयपुर आऊंगा। तो आपके फास्ट फूड कॉर्नर पर पावभाजी खाने जरूर आऊंगा।
बैंक की नौकरी छोड़ शुरू की थी अंडे की दुकान, फिर फूड कॉर्नर खोला
जयपुर के रहने वाले बलराम ने कहा- मैं पहले प्राइवेट बैंक में नौकरी करता था। 2017 से मैंने ऐग कोर्ट की शुरुआत की थी। वह चला नहीं। इसके लिए बाकायदा मैंने दुकान ली थी। बाद में उसी के बाहर फूड कॉर्नर की शुरुआत की। इसके बाद जब कोरोना काल की शुरुआत हुई तब सोनू सूद ने आम जनता की काफी मदद की।
बलराम ने बताया- मैं उनके काम से इतना प्रभावित हुआ। जनवरी 2021 में मैंने अपने फूड कॉर्नर का नाम ही सोनू सूद के नाम पर रख दिया। जहां मैं भी जरूरतमंद लोगों को फ्री में खाना खिलाने लगा। तब किसी कस्टमर ने सोशल मीडिया से सोनू सूद को अपने इसकी जानकारी दी थी। तब उन्होंने यहां आने का वादा किया और अब जब वह जयपुर आए। तब उन्होंने न सिर्फ मुझसे मिल। मेरे हाथ से बनी पावभाजी खाई। बल्कि मुझे मदद के लिए भी पूछा।
ये भी पढ़ें
कियारा-सिड की शादी 3 सुरक्षा एजेंसी लगी:150 से ज्यादा गार्ड ऑटोमेटिक हथियार के साथ तैनात, होटल स्टाफ का मोबाइल भी लिया
बॉलीवुड स्टार कियारा-सिद्धार्थ को दूल्हा-दुल्हन के रूप में देखने को हर कोई बेताब है। शादी के जोड़े में कियारा और शेरवानी में सिद्धार्थ की एक झलक फैंस देखना चाहते है। मगर फैंस को थोड़ा और वेट करना होगा। इस रॉयल वेडिंग की फोटो और वीडियो सामने आना इतना आसान नहीं होगा। दोनों ने अपनी शादी को बिल्कुल प्राइवेट रखा है। सूर्यगढ़ में भी हाई सिक्योरिटी चारों ओर लगी हुई है। (पूरी खबर पढ़ें)
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.