सोने-चांदी की कीमत में आई बड़ी गिरावट:सोने की कीमत पहुंची 59,500, चांदी प्रति किलो हुई 1300 रुपए सस्ती

जयपुर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar
फाइल फोटो।

दुनियाभर के शेयर बाजार में चल रही उठापटक का असर सोने और चांदी की कीमत पर नजर आने लगा है। पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही सोने और चांदी की कीमत में शुक्रवार को बड़ी गिरावट दर्ज हुई। इसके बाद स्टैंडर्ड सोने की कीमत में 600 रुपए की कमी आई है। वहीं, चांदी प्रति किलो की कीमत 1300 रुपए घटकर 71 हजार 900 रुपए पर पहुंच गई है।

सर्राफा व्यापारियों के अनुसार बाजार में चल रही अस्थिरता के कारण आने वाले दिनों में सोने और चांदी की कीमत में बढ़ोतरी की संभावना है। इससे पहले गुरुवार को स्टैंडर्ड सोने की कीमत 60 हजार 150 रुपए पर पहुंच गई थी। वहीं, 24 घंटों में हुई गिरावट के बाद भी बाजार में ग्राहकों की कमी नजर आ रही है।

59500 पर पहुंचा सोना

सर्राफा कमेटी की और से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 59 हजार 500 रुपए पर आ गई है। जबकि 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत सोने की कीमत 56 हजार 300 रुपए पहुंच गई है। जबकि सोना 18 कैरेट 49 हजार 300 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 40 हजार 300 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत 71 हजार 900 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।

2 सप्ताह में 62000 पहुंच सकता सोना

जयपुर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश मित्तल ने बताया कि शेयर बाजार में गिरावट के बाद दुनियाभर में सोने की डिमांड बढ़ गई है। इसी कारण भारतीय बाजार में सोने की कीमत 60 हजार को पार कर गई है। जो अगले 2 सप्ताह में 62,000 तक पहुंच सकती है। हालांकि आज सोने की कीमत में कुछ मामूली गिरावट आई है। लेकिन उससे बाजार पर कुछ खास असर नहीं पड़ेगा। वहीं चांदी में भी निवेशकों का रुझान बढ़ रहा है। ऐसे में चांदी प्रति किलो की कीमत भी 75 हजार तक पहुंच सकती है।

75 हजार पार जा सकती है चांदी

जयपुर के सर्राफा व्यापारी पंकज सोनी ने बताया - सोने-चांदी के बाजार में लगातार हो रही उठापटक की वजह से आम जनता का रुझान कम होने लगा है। पिछले 1 महीने में लगातार बढ़ रही सोने की कीमत की वजह से आम आदमी सोने के आभूषण नहीं खरीद रहे। वहीं, मुनाफा कमाने के लिए लोग अपना सोना बेच रहे हैं। ऐसे में जब तक बाजार स्थिर नहीं होगा। आम जनता सोने में निवेश नहीं करेगी। वहीं, केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने के बाद अब चांदी की कीमत भी 75 हजार को पार कर सकती है।

पिछले एक हफ्ते में सोने-चांदी के दाम

तारीखसोने की कीमत (दस ग्राम)चांदी की कीमत (प्रति किलो)
27 जनवरी58,60470,400
28 जनवरी58,75070,200
30 जनवरी58,90070,400
31 जनवरी58,70070,250
1 फरवरी59,20071,600
2 फरवरी60,15073,200
3 फरवरी59,50071,900