चांदी 1500 रुपए हुई महंगी:स्टैंडर्ड सोने की कीमत बढ़कर पहुंची 52,450, 4 दिन बाद सराफा बाजार में आई तेजी

जयपुर8 महीने पहले
10 ग्राम जेवराती सोने की कीमत पहुंची 50 हजार 100 रुपए।

ग्लोबल बाजार में हो रहे बदलाव के बाद सोने और चांदी की कीमत में एक बार फिर तेजी आ गई है। गुरुवार को 4 दिन बाद चांदी 1500 रुपए महंगी हो गई है। वहीं स्टैंडर्ड सोने की कीमत में 300 रुपए की तेजी आई है। सर्राफा व्यापारियों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर की कीमत में हो रहे बदलाव के साथ ही सोने और चांदी की कीमत में एक बार फिर बदलाव आ सकता है।

सर्राफा कमेटी की और से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 52 हजार 450 रुपए पर आ गई है। जबकि 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत सोने की कीमत 51 हजार 100 रुपए पहुंच गई है। जबकि सोना 18 कैरेट 42 हजार रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 33 हजार 900 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत बढ़कर 57 हजार 500 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।

सर्राफा व्यापारी राजीव खंडेलवाल ने बताया कि अमेरिकी बाजार में महंगाई बढ़ने का असर ग्लोबल बाजार में हो रहा है। जिसकी वजह से लगातार गिर रही सोने और चांदी की कीमत में भी बंपर इजाफा हुआ है। ऐसे में अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार से डॉलर की कीमत में भी बढ़ोतरी होगी। तो सोने-चांदी की कीमत में बड़ा बदलाव हो सकता है।