स्टूडेंट्स ने दीपक के जरिए बनाया भारत का मानचित्र:बैंड बाजे के साथ इवेंट में पहुंचे छात्र, फिर दी गई विदाई

जयपुर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
के. एम. मुंशी मार्ग स्थित भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम में  आशीर्वचनम् समारोह आयोजित किया गया। - Dainik Bhaskar
के. एम. मुंशी मार्ग स्थित भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम में  आशीर्वचनम् समारोह आयोजित किया गया।

के. एम. मुंशी मार्ग स्थित भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम में आशीर्वचनम् समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्कूल की बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना के साथ उन्हें भाव-भीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. समित शर्मा (आई.ए.एस.) सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, राजस्थान सरकार, जयपुर थे। छात्रों ने बैण्ड वादन व स्वस्तिवाचनम् मंत्रोच्चारण के जरिए अतिथियों व बारहवीं कक्षा के छात्रों को समारोह स्थल तक लाया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में गणेशवंदना व विद्यालय प्रार्थना हुई।

छात्रों ने बैण्ड वादन व स्वस्तिवाचनम् मंत्रोच्चारण के जरिए अतिथियों व बारहवीं कक्षा के छात्रों को समारोह स्थल तक लाया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में गणेशवंदना व विद्यालय प्रार्थना हुई।
छात्रों ने बैण्ड वादन व स्वस्तिवाचनम् मंत्रोच्चारण के जरिए अतिथियों व बारहवीं कक्षा के छात्रों को समारोह स्थल तक लाया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में गणेशवंदना व विद्यालय प्रार्थना हुई।

इसके बाद विद्यालय प्राचार्या प्रतिमा शर्मा ने मुख्य अतिथि महोदय का परिचय दिया एवं पुष्पगुच्छ प्रदान करके अभिनंदन किया। इसके बाद बारहवीं कक्षा के कक्षाध्यापकों व अध्यापिकाओं की ओर से छात्रों के व्यक्तित्व व उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। विद्यालय प्राचार्या एवं उप.प्राचार्या ने मां सरस्वती के देवालय से दिव्य ज्योति लाई गई। उस दिव्य ज्योति से कक्षाध्यापकों ने अपने-अपने दीपक जलाए व प्रत्येक छात्र के सम्मुख रखे हुए दीपक को प्रज्वलित किया।

इसके बाद विद्यालय प्राचार्या प्रतिमा शर्मा ने मुख्य अतिथि महोदय का परिचय दिया एवं पुष्पगुच्छ प्रदान करके अभिनंदन किया।
इसके बाद विद्यालय प्राचार्या प्रतिमा शर्मा ने मुख्य अतिथि महोदय का परिचय दिया एवं पुष्पगुच्छ प्रदान करके अभिनंदन किया।

विद्यालय प्राचार्या प्रतिमा शर्मा ने समारोह में विद्यार्थियों को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पवित्र ज्योति के समक्ष सदाचरण एवं सन्मार्ग पर चलने की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए मुख्यातिथि ने नैतिक मूल्यों की आवश्यकता पर बल देते हुए छात्र वर्ग से समाज की अपेक्षाओं पर प्रकाश डाला एवं छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही मुख्यातिथि महोदय को स्मृति चिह्न भेंट किया।

ई। इस अवसर पर विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए मुख्यातिथि ने नैतिक मूल्यों की आवश्यकता पर बल देते हुए छात्र वर्ग से समाज की अपेक्षाओं पर प्रकाश डाला एवं छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
ई। इस अवसर पर विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए मुख्यातिथि ने नैतिक मूल्यों की आवश्यकता पर बल देते हुए छात्र वर्ग से समाज की अपेक्षाओं पर प्रकाश डाला एवं छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

छात्रों ने अपने-अपने दीपक कार्यक्रम स्थल पर बने हुए भारत के मानचित्र पर रखे, जिसके माध्यम से यह संदेश दिया कि छात्र सम्पूर्ण देश में अपना व विद्यालय का नाम रोशन करेंगे। अंत में छात्रों ने आशीर्वाद स्वरूप तिलक लगवाकर उपहार स्वरूप श्रीमद्भगवत गीता की पुस्तक व फल स्वीकार किए एवं छात्रों ने मां सरस्वती के मन्दिर में जाकर आशीर्वाद लिया।

खबरें और भी हैं...