जयपुर में सोमवार रात फैशन के नाम रही। खूबसूरत ड्रेसस में सजी मॉडल्स रैंप पर उतरीं। टीवी और फिल्म सेलिब्रिटी ने जयपुर के फैशन इवेंट्स में अपना ऐसा जादू बिखेरा कि हर कोई उसकी तारीफ करता नजर आया। ये नजारा जयपुर कॉट्योर शो में देखने को मिला। अजमेर हाईवे स्थित द पैलेस में आयोजित इस फैशन इवेंट में सेलिब्रिटीज के साथ शहर के चर्चित चेहरों ने भी शिरकत की। इवेंट का डिजिटल मीडिया पार्टनर दैनिक भास्कर है।
शो के दूसरे दिन सोमवार को बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा देखने को मिला, जिसमें बिग बॉस फेम टीना दत्ता, पूर्व मिस्टर इंडिया आकाश चौधरी, एक्टर और सिंगर लिजा मलिक, बेलबॉटम फिल्म फेम टीवी एक्टर अनिरुद्ध दवे, बॉलीवुड एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे, द एक्सपोज फिल्म फेम एक्ट्रेस जोया अफरोज ने शो में चार चांद लगाए।
दूसरे दिन शहरभर के जाने-माने फैशन डिजाइनर्स ने अपने कलेक्शन को शोकेस किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर मीडिया एक्सपर्ट जगदीश चंद्र ने शिरकत की। साथ ही शो के फाउंडर गौरव गौड़, डायरेक्टर्स अजीत सोनी, पीएन ढूढी, अंकुर जैन, रोनी शर्मा, नकुल विजय के साथ शो पेट्रोन जेडी माहेश्वरी उपस्थित रहे।
ब्राइड्स मेड ट्रेंड आया नजर
शो की शुरुआत डिजाइनर अनूप चौधरी के सीक्वेंस के साथ हुई। उन्होंने चाइल्ड मॉडल्स को क्यूट और कलरफुल परिधानों से साथ रैंप पर वॉक करवाई। वहीं, टेलीविजन सेलिब्रिटी टीना दत्ता और पूर्व मिस्टर इंडिया आकाश चौधरी लेबल शिवायु बाय शिवानी और आयुष सोनी के लिए शो स्टॉपर रहीं। बहन-भाई की डिजाइनर जोड़ी ने वेडिंग और फ्यूजन ड्रेसेज को शोकेस किया।
इसके बाद हुए सीक्वेंस में अहमदाबाद से आई डिजाइनर नीलजा के लिए एक्ट्रेस और मॉडल चार्वी तान्या दत्ता ने वॉक की। इसके बाद एक्ट्रेस लिजा मलिक क्राफ्ट काउंसिल ऑफ आर्टिजंस एंड वीवर्स के लिए करती दिखीं। छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक का सफर तय कर चुके अनिरुद्ध दवे, गौरव गौड़ और आकांक्षा भल्ला हाउस ऑफ स्किल बाबा के लिए शो स्टॉपर रहे।
इसके अगले सीक्वेंस में जयपुर के अंकित बागरा ने विदेशों में देखे गए कॉन्सेप्ट ब्राइड्स मेड थीम पर सॉफ्ट सेटिन और सिल्क के हैंडवर्क से सजे पार्टी गाउन्स और रोब्स रैंप पर शोकेस किए। भुवनेश्वर से डिजाइनर दक्ष डिजाइन स्टूडियो के लिए मॉडल सोनाक्षी चानना शो स्टॉपर रहीं। वहीं, सूरत की जानी मानी फैशन डिजाइनर सीमा कलावड़िया के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे शोस्टॉपर थीं।
जयपुर की हीना बेलनी के लिए श्वेता राजे शोस्टॉपर रही। वहीं हैशटैग ब्लंट ने समर मेकअप और हेयर ट्रेंड्स के लुक्स शोकेस किए, जिसकी शोस्टॉपर मुस्कान मूलचंदानी रही। जयपुर के रुचि पाठक के लिए तनु चौधरी और करनविग ने रैम्पवॉक की। दूसरे दिन का फिनाले वॉक एक्ट्रेस जाया अफरोज ने देहरादून से आई डिजाइनर खुशी चौहान के कलेक्शन को पेश कर शो को यादगार बनाया।
पिंकसिटी से खास कनेक्शन
टीना दत्ता ने कहा कि जयपुर आकर खुशी मिल रही है, यहां हमेशा से प्यार मिलता रहा है। आयुष और शिवानी ने पर्पल कलर में मेरी ड्रेस डिजाइन की, जब इसे पहनकर रैम्प पर उतरी तो एक अलग ही तरह का नजारा देखने को मिला। बिगबॉस में जाने से पहले और उसके बाद जिन्दगी में कई तरह के बदलाव आए और बहुत कुछ सीखने को मिला।
फोटो- वीडियो क्रेडिट: ऋषभ सैनी
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.