महावीर स्कूल सभागार में रविवार को सुरीली शाम सुर के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 5 से 70 साल के सुर साधकों ने अपनी संगीतमयी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन कर मौजूद संगीत प्रेमियों का दिल जीत लिया। सिविल लाइन्स स्थित सुर म्यूजिक एकेडमी की ओर से आयोजित ‘सुरीली शाम सुर के नाम’ इस कार्यक्रम की खासितय ये थी कि इसमें शहर के चालीस सुर साधकों ने बॉलीवुड के 20 युगल गीतों को अपनी आवाज दी। कार्यक्रम का आयोजन संगीत गुरु आमोद चतुर्वेदी के निर्देशन में किया गया।
आमोद चतुर्वेदी ने श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में जहां हर तरफ स्ट्रेस और उस से संबंधित बिमारियां बढ़ रही है, ऐसे में संगीत, मेडिटेशन की तरह जीवन में शांति, माधुर्य और समरसता लाता है। कार्यक्रम में डिप्टी कमिशनर पुलिस जयपुर नॉर्थ परिस देशमुख, राजस्थान चैंम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के मानद सचिव डॉ के.एल. जैन और वाइस प्रेसिडेंट डी.एस भंडारी, सचिव संगीत आश्रम अमित अनुपम, सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारी आलोक चतुर्वेदी और समाज सेविका जयश्री भंडारी समारोह में विशिष्ट अतिथि थे।
कार्यक्रम संचालक आभा दिवेदी ने बताया कि कार्यक्रम में एकेडमी के विभिन्न आयु वर्ग के 5 से 70 वर्ष तक के सभी सुर साधकों द्वारा युगल गीतों की लाइव बैंड पर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से तेरा मुझ से है पहले का नाता कोई, जानेमन जानेमन तेरे दो नयन, तूने ओ रंगीले कैसा जादू किया, मेरे ढोलना सुन, रात बाकी बात बाकी जैसे सुपर हिट फिल्मी गीतों की प्रस्तुति दी गई।
मंच पर अविरल चतुर्वेदी, रेणु भंडारी, इरा दुबे, रेणुका भार्गव, स्वपना जैन, सुनीता गुप्ता, श्रद्धा शर्मा, जितेंद्र जौहरी, शशि सिंह, मिथिलेश नाग, शालिनी माटा, कनिका वर्मा, ममता भार्गव, वत्सल जैन, पूनम जैन, डॉ. नीरज नागायच, चारूवी शर्मा, नवीशा शर्मा, अलिन्द गुप्ता, शुभा गुप्ता, इशिता शर्मा, समृद्धि, सीमा मुंजाल, अनूप जोशी, शशि सिंह, मीनाक्षी सिंह, अनिल भारद्वाज, राका वाजपेयी, कविता सिसोदिया, इंदू शर्मा, नलिन चतुर्वेदी, देवज गर्ग, मीना बलोदिया, दीपक अरोड़ा, अंजू सुखीजा, नरेंद्र जैन, सीमा शर्मा और नरेंद्र शर्मा ने असरदार प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में पूनम जैन, वत्सल जैन ने सूरज हुआ मद्धम, नरेंद्र जैन, मीना बलोदिया ने इक प्यार का नगमा है, स्वपना जैन, सुनीता गुप्ता ने तूने ओ रंगीले कैसा जादू किया, अलिंद गुप्ता, शुभा गुप्ता ने रात के हमसफर तक के घर को चले, अनूप जोशी, सीमा मुंजाल ने जाने कहां मेरा जिगर गया जी, रेणुका भार्गव, इरा दुबे ने धीरे धीरे मचल, नविशा शर्मा,चारुवि शर्मा ने तेरा मुझ से है पहले का नाता कोई, अनिल भारद्वाज, मीनाक्षी सिंह ने कह दूं तुम्हें या चुप रहूं सहित कई गीत खास रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.