विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी जयपुर की और से रांका पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में 2 दिवसीय राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 30 राज्य और अंतर्राज्यीय टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उच्चतम न्यायालय के माननीय न्यायाधीश दिनेश माहेश्वरी, गेस्ट ऑफ ऑनर माननीय न्यायाधीश राजस्थान उच्च न्यायालय के अशोक कुमार गौड़ और विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ प्रोफेसर भारतीय विधि संस्थान के साथ ही पूर्व सदस्य भारतीय विधि आयोग के प्रो. (डॉ.) एस शिवकुमार हिस्सा लेंगे।
प्रतियोगिता का आयोजन यूनिवर्सिटी के जगतपुरा स्थित विश्वविद्यालय मैदान में किया जा रहा है। राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता के समापन के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश माननीय सुदेश बंसल, गेस्ट ऑफ ऑनर राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष माननीय न्यायाधीश श्री जी. के. व्यास हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही विजेताओं की घोषणा के साथ उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.