जयपुर में बिजनेसमैन के घर 30 लाख की चोरी:लॉक तोड़कर ले गए अलमारी में रखा बैग, ड्राइवर-नौकरानी पर शक

जयपुर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
वैशाली नगर में बिजसनेसमैन के घर से 30 लाख का बैग चोरी। (डेमो पिक) - Dainik Bhaskar
वैशाली नगर में बिजसनेसमैन के घर से 30 लाख का बैग चोरी। (डेमो पिक)

जयपुर में एक बिजनेसमैन के घर चोरी का मामला सामने आया है। ताले तोड़कर चोर अलमारी में रखा 30 लाख रुपए से भरा बैग चोरी कर ले गए। बुधवार शाम को बिजनेसमैन को चोरी का पता चला। वैशाली नगर थाने में पीड़ित ने ड्राइवर और नौकरानी पर शक जताते हुए मामला दर्ज करवाया है।

जांच अधिकारी कमल सिंह ने बताया कि हनुमान नगर वैशाली नगर निवासी बिजनेसमैन मोहन लाल चौधरी के घर चोरी हुई। 7 सितम्बर को वह विदेश यात्रा पर गए है। बुधवार शाम करीब 7 बजे उनका भांजा महेन्द्र सिंह छत पर पानी की टंकी चैक करने गया था। छत पर जाते समय मोहन लाल के कमरे का लॉक टूटा मिला। कमरे का सामान भी बिखरा हुआ था। इस पर महेन्द्र ने अपने मामा को वॉट्सऐप कॉल कर चोरी की सूचना दी।

ड्राइवर-नौकरानी पर जताया शक
चोरी का पता चलते ही मोहन लाल ने उसे कमरे के स्टोर में बनी अलमारी को चैक करने को कहा। अलमारी चैक करने पर उसमें रखा 30 लाख रुपए से भरा बैग गायब मिला। वहीं, मोहन लाल ने अपने ड्राइवर सत्येंद्र और नौकरानी मोनिका पर चोरी का शक जताया है। मोहन का कहना है कि उसके विदेश जाने के अगले दिन ही ड्राइवर-नौकरानी दोनों अपने-अपने गांव चले गए।

चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से सबूत जुटाए। पुलिस ने शक के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ड्राइवर सत्येंद्र और नौकरानी मोनिका की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि घर से 30 लाख के बैग के अलावा क्या-क्या चोरी हुआ है, इसके बारे में मोहन लाल के जयपुर आने के बाद ही पता चल सकेगा।